Ajmer News: सरपंच के फार्म हाउस में खतरनाक रसायनों से बन रहा था मिलावटी दूध, 4 आरोपी गिरफ्तार, सरपंच पति फरार

Must Read

जिले के केकड़ी में स्थित सावर गांव में शुक्रवार रात पुलिस ने मिलावटी दूध बनाने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फार्म हाउस से लगभग 2600 लीटर मिलावटी दूध नष्ट किया और इस अवैध काम में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त की। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हुए दूध में खतरनाक रसायनों की मिलावट की थी। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक मुख्य आरोपी फरार है।

Trending Videos

यह पूरा मामला सदारी पंचायत के फार्म हाउस से जुड़ा है, जो सरपंच रेखा देवी के पति आशाराम मीणा का है। पुलिस के अनुसार आशाराम मीणा फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है। थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने जानकारी दी कि शुक्रवार रात सावर के मालियों का नयागांव में खेत की चारदीवारी के भीतर बने टीन शेड के नीचे अवैध रूप से मिलावटी दूध तैयार किया जा रहा था। मौके पर बीएमसी मशीन में भरा हुआ दूध मिला, जिसकी जांच में मिलावट की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़ें: Sirohi News: आबूरोड में बस से आठ महिलाएं गिरफ्तार; कपड़ों और बैग में छिपाकर ले जा रही थीं 14 कार्टून शराब

पुलिस के अनुसार आरोपी दूध में ऑयल, मिल्क पाउडर, कास्टिक सोडा और सल्फ्यूरिक एसिड जैसी हानिकारक रासायनिक चीजों की मिलावट कर दूध का फैट बढ़ाने का काम कर रहे थे। इन रसायनों का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक होता है, जो लोगों को गंभीर बीमारियों की चपेट में ला सकता है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिनेश उर्फ दीपू पुत्र फूलचंद मीणा (23), महावीर पुत्र भागचंद मीणा (25), सांवरिया रैगर पुत्र रामेश्वर रैगर (32) तीनों निवासी मालियों का नयागांव और आशीष मीणा पुत्र शिवजीराम मीणा (27), निवासी कालाखेत के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक बोलेरो पिकअप वाहन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, तीन ऑयल के खाली पीपे, एक भरा पीपा, 5 किलो दूध पाउडर के पैकेट, 5 लीटर सल्फ्यूरिक एसिड और 13 प्लास्टिक की केन जब्त की है।

इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। साथ ही फरार मुख्य आरोपी आशाराम मीणा को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -