FACEBOOK, INSTAGRAM सबको भूल जाएंगे लोग! मार्केट में आ रहा ये धांसू सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म

Must Read

आज हम सबके पास एक-दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया है. फेसबुक और इंस्टाग्राम ने पूरी दुनिया को एक जगह ला दिया है. आप दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले व्यक्ति से इन सोशल मीडिया प्लेफॉर्म के जरिए संपर्क साध सकते हैं. हालांकि अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि AI जल्द लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलावा भी एक नया सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म का विकल्प देने वाली है. 

दरअसल The Verge की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ओपनएआई भी एक्‍स जैसा सोशल नेटवर्क बनाने की योजना पर काम कर रही है. आपको बता दें कि जो आज एक्स है वो पहले ट्विटर हुआ करता था, जिसे एलन मस्क ने खरीद लिया और नाम बदल दिया.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओपनएआई ने अपने ऐप का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है और उसमें चैटजीपीटी की काबिलियत होगी. ऐप में पब्लिक फीड वाला एक हिस्‍सा होगा, जिसमें लोग अपनी भावनाएं ठीक वैसे ही व्‍यक्‍त कर पाएंगे जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या एक्स पर करते हैं.

इससे अधिक जानकारी इस ऐप को लेकर नहीं आई है लेकिन, कहा जा रहा है कि अब हो सकता है फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स के अलावा भी एक नया सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म लोगों को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

META भी तैयार

META को भी इस तरह की चुनौती का आभास है और यही कारण है कि फरवरी में खबर आई थी कि मेटा मेटाएआई ऐप पर काम कर रही है. ऐसे में अगर दोनों ऐप एक साथ लॉन्च होते हैं तो दोनों के बीच कंपटिशिन भी देखने को मिलेगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो फेसबुक के दुनिया भर में लगभग 3.07 बिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता है. यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सोशल मीडिया प्लेफॉर्म है. ऐसे में एक नए प्लेटफॉर्म के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ने की पूरी संभावना है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -