Jaisalmer: विवाहिता से दुष्कर्म करने वाले आरोपी तांत्रिक को आजीवन कारावास, बाड़मेर में फंसाता था महिलाओं को

Must Read

बाड़मेर में एक विवाहिता से उपचार के नाम पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी तांत्रिक को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अपर लोक अभियोजन संख्या-2 की अनामिका सांदू ने बताया कि धोरीमन्ना थाने में पांच मई 2020 को एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसमें बताया गया कि लगातार तीन-चार माह से बीमार चल रही थी और इलाज से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। ऐसे में परिवार वालों के कहने पर वह कबूली निवासी लाधुराम (70) पुत्र हरीराम के पास गई थी। इसके बाद लाधुराम ने रोग भगाने का झांसा देकर जादू-टोना करके भूत प्रेत का साया दूर करने की बात कही। इसके लिए आरोपी ने चार मई 2020 को विवाहिता के पीहर के गांव नाडी और श्मशान घाट में पूजा के लिए अकेले बुलाकर चाकू की नोक पर डरा-धमका कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें- Kota News: एक दर्जन टापरियों में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, भीषण लपटों के बावजूद बच गए सभी मजदूर

 

वहीं, दूसरी ओर काफी समय बाद जब महिला वापिस घर नहीं पहुंची तो उसके परिजन मौके पर पहुंचे। जहां तांत्रिक को दुष्कर्म करते रंगेहाथ पकड़ लिया। इस दौरान महिला के परिजनों ने आरोपी को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने बाद अनुसंधान आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र अंतर्गत धारा 365, 384, 376 (1) और 323 भारतीय दण्ड संहिता पेश किया। करीब 200 पन्नों की चार्जशीट पेश की गई।

सांदू ने बताया कि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-2 में फरवरी 2024 को यह मामला आया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद न्यायालय में अभियोजन पक्ष की तरफ से 10 गवाहों के बयान करवाए गए। साथ ही 27 दस्तावेजों को प्रदर्शित करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-2 पीयूष चौधरी ने बुधवार को आरोपी लाधूराम के खिलाफ अंतर्गत धारा 376 (1) भा.दं.सं. दोषसिद्धि साबित की। उसके बाद उसे आजीवन करावास और पचास हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: भाजपा मुख्यालय में CM भजनलाल के लिए बोले कार्यकर्ता- हम आतंकवादी नहीं हैं, क्या है हंगामे की वजह?

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -