राजस्थान ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, फिर आएगी करुण नायर की आंधी, जायसवाल भी जमकर बरसेंगे-OxBig News Network

Must Read

DC vs RR Toss Winner IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. राजस्थान की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, दूसरी ओर दिल्ली ने भी अपने आखिरी 11 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछली भिड़ंत में करुण नायर ने दिल्ली के लिए तूफान मचाया था, उनसे एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद होगी. वहीं पिछले मैच में 75 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे.

क्या गलत है राजस्थान का फैसला?

अरुण जेटली स्टेडियम में पिछले सीजन पहले बैटिंग करने वाली टीम के आंकड़े शानदार रहे थे. IPL 2024 में अरुण जेटली स्टेडियम पर पांच मैच खेले गए थे और सभी मौकों पर पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही थी. यहां तक कि 2025 में जब यहां पहला मैच खेला गया, तब भी मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से बाजी मारी थी.

टॉस जीतने के बाद संजू सैमसन ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे, पिच को देखकर लगता है जैसे दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान होगा. IPL में आमतौर पर चेजिंग टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. यह टूर्नामेंट अभी शुरुआती चरण में है और हम कंडीशंस का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे.”

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

 

अपडेट जारी है…

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -