अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 54.490 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका-चूरा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर की गई, जिन्होंने जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के आदेश दिए थे।
Trending Videos
इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर दीपक कुमार शर्मा व सीओ वृत्त किशनगढ़ शहर के सुपरविजन में थाना अधिकारी भीखाराम काला ने किया। सीआई भीखाराम काला ने बताया कि दिनांक 15 अप्रैल 2025 को ग्राम बालापुरा में स्थित आरोपी रतन पुत्र किस्तूरा जाट के निवास पर दबिश दी गई। रतन (उम्र 52 वर्ष), निवासी बालापुरा, किशनगढ़ के घर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया, जिसे जब्त करते हुए आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। सीआई भीखाराम काला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण की विवेचना का जिम्मा संजय शर्मा थानाधिकारी, थाना गांधीनगर को सौंपा गया है।
पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट केस में CBI ने 12 जगह मारे छापे, वसूले सात करोड़ 67 लाख रुपये: जानिए पूरा मामला
इस कार्रवाई में विशेष रूप से हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल श्रवणलाल, राजेन्द्र सिंह, गणेशराम, प्रदीप कुमार, सीताराम, घीसी देवी (महिला कांस्टेबल) सुशील मुण्डेल, चालक अखेराम, भगवान सहाय तथा गफ्फार खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। किशनगढ़ थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे ही सघन अभियानों को जारी रखने की बात कही गई है, जिससे क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network