Sirohi: गृह मंत्री शाह 17 अप्रैल को आएंगे आबूरोड, ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय शांतिवन के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Must Read

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 17 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे सिरोही के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन आएंगे। उनके आगमन को लेकर शांतिवन में जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और एएसपी प्रभु दयाल ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेकर बैठक ली। साथ ही सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गृह मंत्री शाह मानपुर हवाई पट्टी से सड़क मार्ग द्वारा शांतिवन पहुंचेंगे, जहां डायमंड हॉल में आयोजित सम्मेलन में संस्थान की इस वर्ष की थीम ‘विश्व एकता और विश्वास के लिए राजयोग ध्यान’ का राष्ट्रीय शुभारंभ करेंगे।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Bharatpur News: हेलीकॉप्टर से दुल्हन की अनोखी विदाई, दादा-पिता का सपना पूरा करने निकला दूल्हा; देखें तस्वीरें

 

राष्ट्रीय सम्मेलन में भी लेंगे भाग

डायमंड हॉल में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा सेवा प्रभाग के चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भी शुभारंभ कर सेना के अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में देशभर से तीनों सेनाओं के अधिकारी, जवान, आईपीटीबी, सीआरएफ, सीआईएसएफ के जवान भाग ले रहे हैं। यहां सभी को चार दिन तक माइंड पावर और मेडिटेशन की बेसिक टेक्निक राजयोग एक्सपर्ट द्वारा बताई जाएगी।

दादी रतनमोहिनी को देंगे श्रद्धांजलि

संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी के देवलोकगमन पर गृह मंत्री शाह श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। साथ ही वे नवनियुक्त मुख्य प्रशासिका बीके मोहिनी दीदी और अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके मुन्नी दीदी का शॉल पहनाकर स्वागत और सम्मान करेंगे।

सिरोही। गृहमंत्री अमितशाह के आबूरोड दौरे के मद्देनजर अधिकारियों ने तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का

 

गृह मंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को शांतिवन के दादी कॉलेज में जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की गई। एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और एएसपी प्रभु दयाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर शांतिवन में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर डीएसपी गोमाराम चौधरी, माउंट आबू एसडीएम अंशु प्रिया, आबूरोड एसडीएम शंकरलाल मीणा, बीडीओ पुखराज सरेल, आबूरोड तहसीलदार मंगनाराम मीणा, देलदर तहसीलदार, माउंट आबू आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित, सदर थानाधिकारी व अन्य अधिकारी सहित ब्रह्माकुमारीज के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने मानपुर हवाई पट्टी का भी निरीक्षण कर व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। बैठक व्यवस्था से लेकर हर चीज को बारीकी से परखा।

यह भी पढ़ें- Kota News: प्रिंसिपल के खिलाफ सड़कों पर उतरीं छात्राएं, कार्रवाई न होने तक दिया सहायक निदेशक के चैंबर में धरना

 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -