Last Updated:April 15, 2025, 19:05 ISTGold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतें 50 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं. चांदी की कीमत भी 2,500 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल…और पढ़ेंहाइलाइट्सवेडिंग सीजन के बीच रेकॉर्ड पर पहुंचा सोने और चांदीलगातार बढ़ रही कीमत ने बिगाड़ा आम लोगों का बजट FED चीफ के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निवेशकों की नजरGold Price Today: शादियों के सीजन में ज्वेलरी मार्केट में चहल-पहल बढ़ गई है. वहीं, शादियों के मौसम के बीच सोने और चांदी की कीमत रोज-रोज नए रेकॉर्ड बना रही है. सोना घरेलू बाजार में अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. सोना अब 96,500 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है तो वहीं, चांदी की कीमत 97 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है.
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतें 50 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं. सोमवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 50 रुपये गिरकर 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी भी ऑल टाइम हाई पर99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 50 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 95,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस बीच, ताजा इंडस्ट्रियल डिमांड के कारण चांदी की कीमत 2,500 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. सोमवार को चांदी 500 रुपये की गिरावट के साथ 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
क्या कहते हैं एक्सपर्टअबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी को लेकर लगातार अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर के करीब स्थिर बनी हुई हैं. बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल की आगामी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निवेशकों का ध्यान रहेगा, क्योंकि निवेशक इस बात के संकेत चाहते हैं कि अगर ट्रेड टेंशन बढ़ता है या आर्थिक स्थिति कमजोर होती है तो केंद्रीय बैंक क्या प्रतिक्रिया दे सकता है.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसानबता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 15, 2025, 19:05 ISThomebusinessवेडिंग सीजन में ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, चांदी भी लगा रही रेस, चेक करें भाव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News