मोटोरोला ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Edge 60 Stylus लॉन्च कर दिया है. इस नए लॉन्च के साथ, कंपनी ने अपने फोन में फिर से स्टाइलस को शामिल किया है. यह Edge सीरीज का पहला डिवाइस है जिसमें बिल्ट-इन स्टाइलस है. इस फोन में कई शानदार फीचर्स हैं, जो मिड-टियर मोबाइल सेगमेंट में हलचल मचा सकते हैं.
हाल के समय में मोटोरोला ने इस सेगमेंट में अपनी अच्छी पकड़ बनाई है. आइए, इस डिवाइस के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं और देखते हैं कि मोटोरोला ने इस बार हमारे लिए क्या खास पेश किया है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1. डिस्प्लेEdge 60 Stylus में 6.7-इंच का 1.5K P-OLED पंच-होल डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो लगभग 89.3% है. स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है.
2. बैटरीडिवाइस में 5000 mAh की बैटरी है, जो 68W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
3. कैमराEdge 60 Stylus में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 MP का Sony Lyt 700C मुख्य कैमरा OIS के साथ और 13 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और लाइट सेंसर शामिल है. यह 4K @30fps और 1080p वीडियो 120fps तक रिकॉर्ड कर सकता है. सेल्फी के लिए, इसमें 32 MP का फ्रंट सेंसर है जो 4K वीडियो 30fps और 1080p वीडियो 30fps पर शूट कर सकता है.
4. स्टाइलस के साथ मोटोEdge 60 Stylus में कंपनी ने पहली बार Edge सीरीज के स्मार्टफोन्स में बिल्ट-इन स्टाइलस दिया है. यह स्टाइलस आपकी क्रिएटिविटी को निखारने और कंटेंट को सटीकता के साथ बनाने में मदद करेगा, चाहे वह फोटो हो, नोट्स हों या आप बस कुछ लिखना और ड्रॉ करना चाहें. इसके साथ ही, इस डिवाइस में AI स्केच-टू-इमेज फीचर भी है, जो इस सेगमेंट में कंपनी का पहला बिल्ट-इन स्टाइलस है. यह फीचर आपको सटीक स्ट्रोक्स देने और आपकी कला और क्रिएटिविटी का अधिकतम लाभ उठाने में मदद करेगा. इसमें सर्कल टू सर्च फीचर भी शामिल है.
5. हार्डवेयरइस डिवाइस को पावर देने के लिए Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर है, जो 4nm आर्किटेक्चर पर बना है. इसमें ऑक्टा-कोर CPU और Adreno 710 GPU चिपसेट है. Edge 60 Stylus में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. ये डिवाइस एंड्रॉइड 15 के साथ आता है और Motorola के नजदीकी स्टॉक एंड्रॉइड अनुभव के लिए जाना जाता है.
कीमतMotorola ने Edge 60 Stylus को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है: PANTONE Surf the Web और PANTONE Gibraltar Sea (Vegan Leather वेरिएंट). 22,999 रुपये में, ये इस सेगमेंट का एकमात्र स्मार्टफोन है जो स्टाइलस के साथ आता है. ये 23 अप्रैल 2025 से ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Axis Bank और IDFC First Bank के यूजर्स के लिए 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी है, साथ ही Jio की ओर से कुछ कैशबैक ऑफर्स भी मिलेंगे.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News