खिचड़ी 2 दर्शकों को आई थी पसंद (Khichdi 3 Release Date Out)
‘खिचड़ी’ के दूसरे पार्ट में भी वही कलाकार मौजूद थे जो पहले पार्ट में नजर आए थे। दर्शकों को आज भी सुप्रिया पाठक यानी हंसा पारेख का किरदार याद है। इसमें उनके पति बने राजीव मेहता ने प्रफुल्ल का किरदार निभाया था। खिचड़ी के दोनों पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था इसी को देखते हुए इसका तीसरे पार्ट भी आ रहा है। जमनादास मजीठिया ने हाल ही में फराह खान (Farah Khan) के यूट्यूब चैनल पर स्पेशल एपिसोड में ‘खिचड़ी 3’ को लेकर बड़ी खबर दी। उन्होंने कहा, “हम 2027 में खिचड़ी 3 (Khichdi 3) लेकर आ रहे हैं। ये हमारी फ्रैंचाइजी के 25 साल पूरे होने का जश्न होगा।” हालांकि, अभी तक फिल्म किस दिन बॉक्स ऑफिस पर कदम रखेगी ये सामने नहीं आया है।
मोनालिसा ने सनोज मिश्रा के कैरेक्टर पर दिया बड़ा बयान, हाथ जोड़कर वायरल गर्ल ने कहा…
खिचड़ी 3 होगी 2027 में रिलीज
जमनादास मजीठिया ने आगे यह भी बताया, “’खिचड़ी: द मूवी’ (Khichdi: The Movie) को वर्ल्ड लाफ्टर डे यानी 4 मई 2025 को एक बार फिर से रिलीज करेंगे। ताकि दर्शकों के बीच पुरानी यादें ताजा हो सकें।” ‘खिचड़ी 3’ के ऐलान के बाद फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News