खुल गया विदेशी निवेशकों का चिट्ठा! जब गिर रहा था हमारा शेयर बाजार, तब चुपके से खरीद रहे थे ये शेयर

Must Read

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों जिस शेयर में हाथ डालते हैं, उसकी कीमत बढ़ना तय माना जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि उनके पास रिसर्च करने के पूरे साधन हैं और उन्हें पता होता है कि कौन सी कंपनी कब क्या करने वाली है. यही देखकर वे ऐसी कंपनियों में पैसा निवेश करते हैं, जिनमें संभावनाएं अच्छी हों. आज हम आपको ऐसी ही कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें पिछले एक साल के दौरान विदेशी निवेशकों ने अपनी पोजिशन को और मजबूत किया है. इन कंपनियों के शेयरों में कुछेक ने अभी तक बहुत बढ़िया रिटर्न दे दिया है, जबकि कुछेक अभी तक माइनस में हैं.

जनवरी से मार्च की तिहामी को यदि पिछले साल की इसी तिमाही से तुलना करें तो बहुत सी कंपनियां ऐसी हैं, जहां विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. जाहिर है वे कुछ देख-समझकर ही हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. इनमें मुख्य रूप से सीएसबी बैंक (CSB Bank), आजाद इंजीनियर (Azad Engineering), ट्रांसफॉर्मर एंड रेक्टिफायर इंडिया (TRIL), मार्कसन फार्मा (Marksans Pharma), पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates), पारस डिफेंस (Paras Defence), एंडुरेंस टेक्नोलॉजीज (Endurance Technologies), और पार्स्वनाथ डेवलपर्स (Parsvnath Developers) जैसी कंपनियां शामिल हैं.

सीएसबी बैंक (CSB Bank)31 मार्च 2025 को FII होल्डिंग: 13.1 फीसदी (31 मार्च 2024 से 8.2% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹323.31 अप्रैल 2025 से रिटर्न: -8.7%

आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering)31 मार्च 2025 को FII होल्डिंग: 14.9% (31 मार्च 2024 से 7.9% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹1,337.01 अप्रैल 2025 से रिटर्न: -2.0%

ट्रिल (TRIL)31 मार्च 2025 को FII होल्डिंग: 11.3% (31 मार्च 2024 से 6.9% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹544.21 अप्रैल 2025 से रिटर्न: +175.0%

मार्कसन फार्मा (Marksans Pharma)31 मार्च 2025 को FII होल्डिंग: 11.3% (31 मार्च 2024 से 6.6% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹205.61 अप्रैल 2025 से रिटर्न: +35.6%

पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates)31 मार्च 2025 को FII होल्डिंग: 7.2% (31 मार्च 2024 से 5.6% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹119.91 अप्रैल 2025 से रिटर्न: +80.6%

पारस डिफेंस (Paras Defence)31 मार्च 2025 को FII होल्डिंग: 5.2% (5.1% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹973.51 अप्रैल 2025 से रिटर्न: +59.0%

कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers)FII होल्डिंग: 16.9% (5.0% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹510.91 अप्रैल 2025 से रिटर्न: +19.4%

एंडुरांस टेक्नोलॉजीज (Endurance Tech)FII होल्डिंग: 12.4% (4.6% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹1,859.01 अप्रैल, 2025 से रिटर्न: +1.6%

पार्स्वनाथ डेवलपर्स (Parsvnath Developers) FII होल्डिंग: 4.5% (4.4% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹24.11 अप्रैल 2025 से रिटर्न: +60.5%

थर्मैक्स (Thermax)FII होल्डिंग: 15.9% (3.6% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹3,085.01 अप्रैल 2025 से रिटर्न: -26.5%

किर्लोस्कर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers)FII होल्डिंग: 6.1% (2.0% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹1,626.31 अप्रैल 2025 से रिटर्न: +47.2%

इंद्रप्रस्थ मेडिकल (Indraprastha Medical)FII होल्डिंग: 2.9% (1.9% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹401.61 अप्रैल 2025 से रिटर्न: +133.8%

विप्रो (Wipro)FII होल्डिंग: 8.4% (1.4% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹239.81 अप्रैल 2025 से रिटर्न: -0.1%

गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam Intl)FII होल्डिंग: 1.4% (1.3% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹327.01 अप्रैल 2025 से रिटर्न: +91.6%

जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स (JSW Holdings)FII होल्डिंग: 22.6% (1.2% की वृद्धि)शेयर की कीमत (LTP): ₹23,188.01 अप्रैल 2025 से रिटर्न: +222.1%

(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -