सिर्फ Youtube से 25 साल की उम्र में खड़ी कर दी 820 करोड़ की संपत्ति! जानिए MrBeast की कहानी

Must Read

 
MrBeast YoTube Journey: सिर्फ एक स्मार्टफोन, अटूट जुनून और क्रिएटिव सोच, इन तीन चीजों के दम पर जिम्मी स्टीफन डोनाल्डसन, जिन्हें आज पूरी दुनिया MrBeast के नाम से जानती है, ने वो मुकाम हासिल किया है जो लाखों लोगों का सपना होता है. 
 
दरअसल हाल ही में Forbes ने Celebrity Net Worth की एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार Jimmy Donaldson उर्फ MrBeast ने साल 2025 में अब तक लगभग $54 मिलियन (₹464 करोड़ से ज्यादा) की कमाई की है. 
ऐसे में इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि आखिर कैसे 25 साल के उम्र में इस व्यक्ति ने यूट्युब से बना ली करोड़ों की संपत्ति
7 मई 1998 को अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना के एक छोटे से शहर ग्रीन वेल में जन्मे जिम्मी ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वो यूट्यूब पर दुनिया के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर बन जाएंगे. जिम्मी स्टीफन डोनाल्डसन की पढ़ाई एक प्राइवेट स्कूल में हुई, लेकिन उनका असली पैशन था वीडियो बनाना.
केवल 13 साल की उम्र में ही जिम्मी ने यूट्यूब की दुनिया में कदम रख दिया था. शुरुआत में उनके चैनल पर टेक टिप्स, ऑनलाइन अर्निंग के तरीके और यूट्यूब एल्गोरिदम जैसे टॉपिक पर वीडियोज आते थे. उस वक्त न दर्शक ज्यादा थे, न ही कमाई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
दो हफ्ते बाद छोड़ दी कॉलेज की पढ़ाई 
जिम्मी ने साल 2016  में कॉलेज में दाखिला तो लिया, लेकिन केवल दो हफ्ते बाद ही पढ़ाई छोड़ दी. उन्होंने अपनी मां से यहां तक कह दिया कि अगर यूट्यूब नहीं चला, तो भी वो किसी आम नौकरी की बजाय सादा जीवन जीना पसंद करेंगे.
हालांकि मिस्टर बिस्ट की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट आया साल 2017 में, जब जिम्मी ने एक ऐसा वीडियो डाला, जिसमें वो 1 से लेकर 100,000 तक गिनती गिनते रहे. इस यूनिक कंटेंट ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने तरह-तरह के चैलेंज वीडियो अपलोड करना शुरू किया, जैसे 24 घंटे तक किसी चीज में बंद रहना, या बेहद कठिन टास्क को पूरा करना.
दूसरों की भी करते हैं मदद
MrBeast की खास बात यह है कि वह सिर्फ खुद पर ही फोकस नहीं करते, बल्कि दूसरों की मदद भी करते हैं. वो आम लोगों को अजीबोगरीब लेकिन मजेदार टास्क देते हैं, और जो विजेता बनता है, उसे लाखों डॉलर तक के इनाम मिलता है. एक वीडियो में उन्होंने वेटर को कार गिफ्ट कर दी, तो एक बार एक पूरी आइलैंड ही अपने सब्सक्राइबर को तोहफे में दे दी.
यूट्यूब पर 160 मिलियन सब्सक्राइबर
आज MrBeast के यूट्यूब चैनल पर 160 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उन्होंने महज 25 साल की उम्र में करीब 820 करोड़ रुपये (लगभग 100 मिलियन डॉलर) की संपत्ति बना ली है, वो भी बिना किसी पारंपरिक नौकरी या बिजनेस के.
उनकी कहानी उन युवाओं के लिए एक मिसाल है, जो सिर्फ पैशन के सहारे कुछ बड़ा करना चाहते हैं. MrBeast ने साबित कर दिया कि अगर आपकी सोच हटकर हो और मेहनत करने का जज़्बा हो, तो इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी मुमकिन है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -