Last Updated:April 14, 2025, 16:19 ISTप्रधानमंत्री मोदी ने यमुनानगर में विकास योजनाओं की नींव रखी और पीए सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर जोर दिया. इस योजना से किसान और आम लोग सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल शून्य कर सकते हैं और सरप्लस एनर्जी बेचकर कमाई भी क…और पढ़ेंहाइलाइट्सप्रधानमंत्री ने यमुनानगर में विकास योजनाओं की नींव रखी.पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से बिजली बिल शून्य कर सकते हैं.सोलर पैनल से सरप्लस एनर्जी बेचकर कमाई भी की जा सकती है.नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में कई विकास योजनाओं की नींव रखी. प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में लोगों को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की बात कही. पीएम ने थर्मल पावर प्लांट्स के महत्व को मानते हुए कहा कि लोगों को खुद भी एनर्जी जेनरेटर बनना होगा. उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही पीए सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में यहां बात की. उन्होंने बताया कि कैसे सूर्यघर बिजली योजना के इस्तेमाल किसान कैसे अपना पूरा बिजली का बिल जीरो कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे न सिर्फ बिजली का बिल खत्म किया जा सकता है बल्कि सरपल्स एनर्जी को बेचकर पैसा भी कमाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि कैसे किसान या अन्य लोग इस योजना की मदद से अपना बिजली का बिल शून्य करने के साथ अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं.
क्या है सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनायह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एनर्जी स्कीम है. इसमें सरकार लोगों को अपनी जमीन या घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी मुहैया कराती है. 2 किलोवाट तक का प्लांट लगाने के लिए हर किलोवाट पर 30,000 रुपये की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है. इसी तरह 2 किलोवाट के बाद हर एक्सट्रा किलोवाट एनर्जी के लिए सब्सिडी 18000 रुपये प्रति किलोवाट हो जाती है. अगर कोई किसी सोसायटी (जैसे आरडब्ल्यूए) के लिए सोलर प्लांट लगाना चाहता है तो वहां हर किलोवाट पर 18000 रुपये की ही सब्सिडी मिलेगी.
जीरो बिल और कमाईजिस घर में महीने का बिजली खर्च 150 यूनिट तक है, वहां के लिए 1-2 किलोवाट का सोलर प्लांट उचित है. 150-300 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले घरों के लिए 2-3 किलोवाट का प्लांट और 300 यूनिट से ऊपर के लिए 3 किलोवाट का प्लांट उचित रहेगा. एक बार प्लांट स्थापित हो जाने के बाद आपको बिजली के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा. इतना ही नहीं अगर आपके 2-3 किलोवाट का प्लांट है लेकिन आपकी 150 यूनिट के आसपास ही है तो आप बाकी बिजली को DISCOM को बेचकर पैसा कमा सकते हैं. इस तरह किसान से लेकर एक आम इंसान तक न सिर्फ अपना बिजली का बिल जीरो कर सकता है बल्कि पैसा भी कमा सकता है.
कैसे करें आवेदन?आप सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. नीचे दी गई तस्वीर में आप स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देख सकते हैं.
योजना की उपलब्धियांदुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सोलर योजना – पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PMSGMBY) ने 10 मार्च 2025 तक 10 लाख घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस योजना की शुरुआत 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसके ज़रिए देश में बिजली उत्पादन के तरीके को बदला जा रहा है. अब तक इस योजना के लिए 47.3 लाख लोगों ने आवेदन किया है और इनमें से 6.13 लाख से ज़्यादा लोगों को कुल 4,770 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी दी जा चुकी है. इस पहल की वजह से सोलर एनर्जी अब आम लोगों के लिए भी काफी आसान और किफायती हो गई है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 14, 2025, 16:19 ISThomebusinessबिजली का बिल 0, ऊपर से होगी कमाई, कौनसी है वो योजना जिसके बारे में बोले पीएम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News