Clean Shaven vs Beard : आजकल पुरुषों में दाढ़ी रखना एक फैशन ट्रेंड बन चुका है. हालांकि, कुछ लोग क्लीन शेव लुक रखना पसंद करते हैं, तो कुछ लंबी दाढ़ी को मर्दानगी की पहचान मानते हैं. लेकिन जब बात स्किन हेल्थ की आती है, तो अक्सर ये सवाल उठता है कि क्लीन शेव बेहतर है या दाढ़ी रखना? आइए जानें दोनों के फायदे और नुकसान जानते हैं, ताकि आप अपनी स्किन केयर के हिसाह से दाढ़ी रखने या न रखने का फैसला कर सकें.
क्लीन शेव के फायदे
क्लीन शेव करने से स्किन की डेड स्किन हटती है, जिससे चेहरा फ्रेश और स्मूद दिखता है. जिन लोगों को दाढ़ी में पसीना और गंदगी जमने से पिंपल्स होते हैं, उनके लिए क्लीन शेव राहत दे सकता है. शेव के बाद स्किनकेयर प्रोडक्ट्स जैसे मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन सीधे स्किन पर लगते हैं, जिससे असर अच्छा होता है.
क्लीन शेव के नुकसान
बार-बार शेव करने से स्किन पर रैशेज, जलन या कट्स हो सकते हैं. सेसेंटिव स्किन वालों को शेविंग से जलन और रेडनेस की शिकायत हो सकती है. इसलिए अगर आपकी स्किन सेसेंटिव है, तो ऐसे में क्लीन शेव से बचें.
लंबी दाढ़ी के फायदे
लंबी दाढ़ी धूल, धूप और प्रदूषण से चेहरे की त्वचा की सुरक्षा करती है. इतना ही नहीं, दाढ़ी स्किन की नमी को बनाए रखती है, जिससे त्वचा ड्राइ नहीं होती. शेविंग न करने से स्किन पर कट्स या जलन नहीं होती.
दाढ़ी रखने के नुकसान
अगर दाढ़ी की ठीक से सफाई न हो, तो उसमें बैक्टीरिया, डस्ट और सीबम जमा हो सकता है, जिससे मुंहासे और खुजली हो सकती है. दाढ़ी में जुएं और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है अगर हाइजीन पर ध्यान न दिया जाए.
क्या है सही
अगर आपकी त्वचा ऑयली और एक्ने-प्रोन है, तो क्लीन शेव रहना आपके लिए बेहतर हो सकता है. वहीं, अगर आप दाढ़ी रखना पसंद करते हैं तो उसे साफ और मॉइस्चराइज रखना बेहद जरूरी है. यानि आप जो भी स्टाइल अपनाएं, स्किन की साफ-सफाई और सही देखभाल सबसे अहम है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News