चेहरे पर जिद्दी तिल हटाने के लिए इन तरीकों से लगाएं चूना, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Must Read

Lime for Mole : चेहरे पर मौजूद जिद्दी और अनचाहे तिल ( Remedies for moles) कई बार सुंदरता में खलल डालते हैं. ऐसे में हम में कई लोग इस तिल को हटाने का प्रयोग भी करते हैं, लेकिन सही रिजल्ट नहीं मिल पाता है. अगर आप नैचुरल तरीकों से जिद्दी तिल को हटाना चाहते हैं, तो चूने का प्रयोग करें. जी हां, चूना तिल को हटाने में काफी हद तक असरदार होता है. हालांकि, ध्यान रखें कि चूने का इस्तेमाल चेहरे पर बेहद ही सावधानी से करें, क्योंकि यह त्वचा पर तेज असर डाल सकता है. 

चूना और ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल

तिल हटाने के लिए सबसे पहले आधा चम्मच चूने में कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल की मिलाएं. इसका  गाढ़ा पेस्ट बनाएं और सिर्फ तिल वाली जगह पर रुई की मदद से लगाएं. 15–20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इसे सप्ताह में 2 से 3 बार लगाने से बेहतर रिजल्ट मिलेगा. 

चूने और हल्दी से हटाएं तिल

तिल को हटाने के लिए आप चूने और हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं. इसका प्रयोग करने के लिए बराबर मात्रा में चूना और हल्दी मिलाएं. पेस्ट बनाने के लिए आप इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिक्स कर सकते हैं. अब इसे तिल पर लगाकर 10–15 मिनट के बाद धो लें. हल्दी एंटीसेप्टिक का काम करती है और जलन को कम करती है. इससे कुछ ही दिनों में तिल को हटाने में मदद मिल सकती है. 

चूने और नींबू से तिल होगा गायब

चेहरे के अनचाहे तिल को हटाने के लिए 1 चुटकी चूने में 3 से 4 बूंदें नींबू रस की मिलाएं. तैयार पेस्ट सिर्फ तिल पर लगाएं. इसके बााद इसे सूखने दें. जब पेस्ट सूख जाए, तो अपना चेहरा धो लें. ध्यान रखें कि इससे आपको तेज जलन हो सकती है. संवेदनशील स्किन वाले इसका प्रयोग न करें. 

कितने दिनों में असर दिखता है?

सही तरीके से चूने का इस्तेमाल करने से लगभग 2 से 3 सप्ताह में तिल हल्का पड़ सकता है या खुद-ब-खुद झड़ सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि हर व्यक्ति पर स्किन की प्रतिक्रिया अलग-अलग हो सकती है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -