सर कहां हैं? गोविंदा का नाम सुनते ही पत्नी सुनीता ने दिया अजीब रिएक्शन, बोलीं- यहां पर… | Sunita Ahuja Reaction Govinda Absence tells paparazzi to ‘zip it up’ and said Address du kya?

Must Read

सुनीता आहूजा ने फिर दिया गोविंदा के नाम पर ये रिएक्सन (Sunita Ahuja React On Govinda Absence)

सुनीता आहूजा हाल ही में अपने बच्चों टीना आहूजा और यशवर्धन के साथ मुंबई में फैशन इवेंट का हिस्सा बनी थीं। टीना ने रैंप वॉक किया और फैशन इवेंट में शो ओपनर बनी थीं, जबकि सुनीता और यशवर्धन भी फैशन इवेंट के दौरान स्टेज पर पोज देते हुए नजर आए थे। इसी समय का वीडियो वायरल हो रहा है। जब सुनीता और यशवर्धन (Yashvardan Ahuja) दोनों इवेंट में मौजूद पैपराजी को पोज दे रहे थे तो पैपराजी ने सुनीता आहूजा से उनके पति गोविंदा के बारे में पूछा। सुनीता ने रिएक्शन बहुत ही शानदार तरीके से दिया। उन्होंने इशारा करके चुप रहने को कहा और बोलीं- ‘मिल गया यहां पर हैं।’ इसके बाद एक पैपराजी ने फिर कहा कि हम मिस कर रहे हैं सर को। सुनीता उस समय स्टेज से उतर रही थीं और रुककर बोलीं, “उनका एड्रेस दे दूं क्या? 

यह भी पढ़ें

नताशा ने हार्दिक से तलाक के बाद ट्रॉमा पर किया पोस्ट, बोलीं- जरूरतों के कारण…

सुनीता आहूजा इवेंट में बेटे यशवर्धन के साथ पहुंची (Sunita Ahuja Govinda Divorce Rumors)

सुनीता आहूजा का यही वीडियो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें, जहां पहले सुनीता लाल, पीला या ऑरेंज कलर कैरी करती थी वहीं, अब वह बेहद स्टाइलिश लुक और डिसेंट कलर में नजर आती हैं। इवेंट में भी सुनीता ने एक शिमरी को-ऑर्ड सेट कैरी किया हुआ था, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं। वहीं, उनके बेटे ने नीली शर्ट के साथ एक सफेद टी और ऑलिव ग्रीन पैंट कैरी की हुई थी, जिसमें वो काफी ज्यादा स्मार्ट लग रहे थे।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -