जया बच्चन vs अक्षय कुमार? खिलाड़ी कुमार बोले-मैंने ‘टॉयलेट’ जैसी फिल्म बनाई, मुझे…
बिना कीमोथेरेपी के हो गई ठीक
शर्मिला की बेटी सोहा अली खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा- “मेरे परिवार में हमने नुकसान भी झेले हैं, तनावपूर्ण समय देखा है। मेरी मां को लंग कैंसर स्टेज जीरो पर डायग्नोज किया गया था। कोई कीमोथेरेपी नहीं हुई। सिर्फ सर्जरी हुई और अब वो, टचवुड, बिल्कुल ठीक हैं।”
‘कॉफी विद करण’ पर हुई थी पहली बार चर्चा
शर्मिला टैगोर की हेल्थ को लेकर पहली बार चर्चा 2023 में शो ‘कॉफी विद करण’ में हुई थी, जब वो अपने बेटे सैफ अली खान के साथ शो में आई थीं। करण जौहर ने शो में बताया कि उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शर्मिला टैगोर को कास्ट करना चाहा था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वो फिल्म नहीं कर पाईं।
इस दौरान करण ने कहा था-“मैंने शर्मिला जी को सबसे पहले अप्रोच किया था, लेकिन हेल्थ इश्यूज के चलते वो मना कर गईं।”
अक्षय कुमार की हीरोइन शांतिप्रिया का डेरिंग अवतार! सिर मुंडवा कर करवाया फोटोशूट, लोग बोले-क्या आपने…
कोविड और कैंसर के बाद लिया ब्रेक
इस बारे में एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने बताया था। उन्होंने कहा था-“उस समय कोविड अपने पीक पर था, वैक्सीन नहीं आई थी। कैंसर के बाद डॉक्टरों ने मुझसे रिस्क न लेने को कहा।” इसलिए उन्होंने वो फिल्म करने से मना कर दिया था।
धमाल मचाने आ रहे हैं अजय देवगन और उनकी पलटन, Dhamaal 4 का पहला शूट पूरा, ये होगी स्टारकास्ट
फिल्म ‘पुरातन’ से किया कमबैक
अब शर्मिला टैगोर एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर लौट आई हैं। उनकी नई बंगाली फिल्म ‘पुरातन’, जिसमें वो ऋतुपर्णा सेनगुप्ता के साथ नजर आ रही हैं। ये सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
‘गुलमोहर’ को मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार
इससे पहले उनकी फिल्म ‘गुलमोहर’ (2023) में उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ काम किया था। इस फिल्म को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे, जिनमें बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी और बेस्ट स्क्रीनप्ले भी शामिल है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News