ट्रांसलेशन से लेकर रास्‍ता द‍िखाने तक का काम करेगा ये चश्‍मा; Google और Samsung कर रहे हैं बड़ी तैयारी

Must Read

Last Updated:April 13, 2025, 15:32 ISTआने वाले समय में आपको एक ऐसा चश्‍मा म‍िलने वाला है, जो लाइव ट्रासलेशन फीचर, मेमोरी र‍िकॉल और रास्‍ता द‍िखाने जैसे काम करेगा. र‍िपोर्ट्स के अनुसार Google और Samsung दोनों म‍िलकर Android XR स्‍मार्ट ग्‍लास बना रह…और पढ़ेंAndroid XR को साल 2026 में लॉन्‍च क‍िया जाएगाहाइलाइट्सGoogle और Samsung 2026 में Android XR स्मार्ट चश्मा लॉन्च करेंगे.चश्मे में लाइव ट्रांसलेशन, मेमोरी रिकॉल और नेविगेशन फीचर्स होंगे.Samsung हार्डवेयर और Google सॉफ्टवेयर विशेषज्ञता का उपयोग करेगा.नई द‍िल्‍ली. Google और Samsung मिलकर Android XR स्मार्ट चश्मे को बाजार में लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका लॉन्च 2026 में होगा, जैसा कि Korean Economic Daily की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है. इन चश्मों को Google ने एक प्रोटोटाइप के रूप में पेश किया था और अब इन्हें Samsung बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है, जो ऑगमेंटेड और एक्सटेंडेड रियलिटी तकनीक पर आधार‍ित है.

Android XR चश्मे, इन दोनों टेक दिग्गजों की साझेदारी का परिणाम हैं, जिसमें Google’s सॉफ्टवेयर विशेषज्ञता और Samsung का हार्डवेयर शामिल है. Google ने पहली बार इस प्रोटोटाइप को TED2025 सम्मेलन द‍िखाया था, जिसमें लाइव ट्रांसलेशन, मेमोरी रिकॉल और नेविगेशन जैसे फीचर्स थे. ये चश्मे Android ऐप्स और अन्य Google सेवाओं के साथ सहजता से इंट‍िग्रेटेड होने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिससे यूजर को कई नए एक्‍सपीर‍िएंस होंगे.

Android XR चश्मे: फीचर्स लाइव ट्रांसलेशन: ये चश्‍मा रीयल-टाइम भाषा अनुवाद कर सकता है.मेमोरी रिकॉल: यूजर्स ने हाल ही में क्‍या-क्‍या देखा, इस चश्‍मे की मदद से दोबारा उसे देख सकता है.नेविगेशन टूल्स: इस चश्‍मे में नेव‍िगेशन टूल भी आता है, जो रास्‍ता द‍िखाने का काम करता है.

इन फीचर्स के जर‍िए कंपन‍ियां चाहती हैं क‍ि लोगों के प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को आसान क‍िया जा सके. इसके अलावा, सुरक्षा क‍े ल‍िहाज से ये चश्‍मा बहुत एडवांस गैजेट हो सकता है.

Android XR glasses: लॉन्च टाइमलाइनपहले की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इन्हें साल 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन ताजे अपडेट्स के अनुसार ये ग्लासेज 2026 में पूरी तरह से रिलीज किए जाएंगे. सैमसंग के इस प्रोडक्‍ट के निर्माण और मार्केटिंग में मुख्य भूमिका निभाने की उम्मीद है, क्योंकि उसकी वियरेबल टेक्नोलॉजी में पहले से ही अच्छी पकड़ है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 13, 2025, 15:32 ISThometechअनुवाद से लेकर रास्‍ता द‍िखाने तक का काम करेगा ये चश्‍मा; कंपनी कर रही तैयारी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -