करीना को शादी नहीं करने की सलाह मिली थी: लोगों ने कहा था- करियर खत्म हो जाएगा, एक्ट्रेस बोलीं- शादी के बाद और ज्यादा फिल्में कीं

Must Read




27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करीना कपूर ने हाल ही में खुलासा किया है कि लोगों ने उन्हें शादी नहीं करने की सलाह दी थी। लोगों का कहना था कि अगर वो ऐसा करेंगी, तो उनका करियर खत्म हो जाएगा।

फीवर FM को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा, ‘लोग मुझसे कहते थे- शादी मत करो। तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा।

लोगों के इन बातों पर मैं कहती थी- ठीक है, अगर मेरा करियर खत्म हो जाएगा।

मैंने तो शादी और बच्चे होने के बाद और अधिक काम किया है। इस वजह से मुझे लगता है कि यह चैलेंज को एक्सेप्ट करने, खुद पर विश्वास करने के बारे में है।’

2012 में करीना ने सैफ से शादी की थी

फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों ने कुछ सालों तक डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी। दोनों के दो बच्चे तैमूर अली खान (जन्म- 2016) और जहांगीर अली खान (जन्म- 2021) हैं।

यह सैफ अली खान की दूसरी शादी थी। इससे पहले सैफ ने अमृता सिंह से शादी की थी, जिससे उन्होंने 2004 में तलाक ले लिया था। इस शादी से भी सैफ को दो बच्चे, सारा अली खान (1995) और इब्राहिम अली खान पटौदी (2001) हैं।

फिल्म सिंघम 3 में दिखाई देंगी करीना

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो आखिरी बार हंसल मेहता की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ दिखाई दी हैं। यह फिल्म 13 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है।

वहीं आने वाले समय में वो फिल्म सिंघम 3 में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होगी।





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -