Raid 2 Song Nasha Out: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और फाइनली अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ का पहला ट्रैक रिलीज हो गया है. इस गाने में तमन्ना भाटिया अपनी सिजलिंग डांस मूव्स से आग लगाती हुई नजर आ रही हैं ये गाना इतना जबरदस्त है कि ये चार्टबस्टर पर छा जाने वाला है और पार्टियों की रौनक भी बढ़ाने वाला है
रेड 2 के गाने नशा में तमन्ना भाटिया ने किया सेंसुअस डांस
बता दें कि 11 अप्रैल को, रेड 2 के मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रैक ‘नशा’ रिलीज़ किया है. इस गाने में तमन्ना भाटिया अपने शानदार डांस से एक बार फिर धमाल मचाती नजर आ रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने स्त्री 2 के सुपरहिट गाने ‘आज की रात’ के बाद एक बार फिर अपने सेंसुअस डांस मूव्स से मदहोश कर दिया है.
2:56 मिनट का ये सॉन्ग जानी द्वारा लिखा गया है और जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन, दिव्या कुमार और सुमनथो मुखर्जी द्वारा गाया गया है. इसका संगीत व्हाइट नॉइज़ कलेक्टिव्स द्वारा दिया गया है और पीयूष-शाज़िया द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए आधिकारिक पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “ये नशा कभी ना उतरे, हर दिल की एक ही तमन्ना!”
तमन्ना के डांस ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
रेड 2 के सॉन्ग के रिलीज़ होने के तुरंत बाद, इंटरनेट यूजर्स ने गाने को लेकर अपना रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, “पहले आज की रात अब नशा”, दूसरे फैंस ने पूछा, “हनी सिंह का गाना कब आएगा”, जबकि एक अन्य ने लिखा “तापमान बढ़ा रही हो बेब.” कई ने लिखा, तमन्ना ने कमाल कर दिया है.” एक और ने लिखा, ” तमन्ना ने फिर साबित कर दिया वो रियल क्वीन हैं.”
कब रिलीज होगी ‘रेड 2’?
राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, रेड 2, 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म रेड का सीक्वल है. अपकमिंग फिल्म में अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर, रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, रजत कपूर सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. रितेश शाह, राज कुमार गुप्ता, जयदीप यादव और करण व्यास द्वारा लिखित, यह भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित है. पैनोरमा स्टूडियो प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत की जा रही है. बता दें कि रेड 2 इस 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News