
स्वागत समारोह में उपस्थित मुख्यमंत्री भजनलाल व अन्य।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जानकरी के अनुसार 20 हजार लोगों को बुलाया गया था, परंतु वास्तविकता इससे कोसों दूर थी। जयपुर के 7 विधायक और 1 सांसद मिलकर भी भीड़ का आंकड़ा सैंकड़ों से पार नहीं कर पाए। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में जयपुर के कई विधायक भी नहीं दिखाई दिए। हालांकि दीया कुमारी ने जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को पुष्प भेंटकर स्वागत किया था। भाजपा के संगठन के सभी प्रयास विफल नजर आए। उपस्थित लोग मुख्यमंत्री को देखने के लिए पहुंचे थे, परंतु कार्यक्रम किस कारण से किया जा रहा है, इसको लेकर असमंजस थे।
मुख्यमंत्री को समरोह में 12 बजे पहुचना था, परंतु दिल्ली में किसी बड़े नेता से मुलाकात के लिए समय मिलने का इंतजार करने के चलते दिल्ली से जयपुर आने में तीन घंटे का विलंब हुआ। भाजपा नेता उपस्थित लोगों को मानते हुए नजर आए।
खाली कुर्सियां देख हुए दंग
जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री जब भाजपा कार्यालय पहुंचे तो खाली कुर्सियों को देखकर दंग रह गए। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले भी दिल्ली एयरपोर्ट से भी जिम्मेदार अधिकारियों से भीड़ को लेकर जानकारी जुटाई गई थी। भीड़ लाने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया था, परंतु विधायकों की उदासीनता के चलते भीड़ एकत्र नहीं हो पाई। समारोह में मुख्यमंत्री ने संबोधन में अपनी यात्रा के संबंध में बताया की उद्योगपतियों से अच्छा सपोर्ट मिला है।