1.5 Ton Split AC Gas: गर्मियों में जब एसी की कूलिंग अचानक कम हो जाती है, तो हम सोचते हैं कि शायद मशीन खराब हो गई है, लेकिन अक्सर इसकी वजह गैस लीकेज (AC Gas Leak) होती है. बिना गैस के AC चाहे वह Window हो या Split, कमरे को ठंडा नहीं कर पाएगा. अगर आपके घर का 1.5 टन का एसी कूलिंग नहीं कर रहा है, तो इस बात की संभावना है कि उसमें से गैस लीक हो गई है.
इस स्थिति में टेक्निशियन सबसे पहले उस स्पॉट को सील करता है जहां से गैस लीक हो रही होती है, और फिर उसमें दोबारा गैस भरी जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 1.5 टन के एसी में कितनी गैस भरनी पड़ती है? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
कौन सी गैस डलती है एसी में?भारतीय मार्केट में बिकने वाले एयर कंडीशनर में तीन प्रकार की गैस सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है. जिसमें पहला R22, दूसरा R410A और तीसरा R32 गैस शामिल है. इनमें से R32 गैस आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जा रही है क्योंकि यह एनर्जी एफिशिएंट होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित मानी जाती है.
1.5 टन AC में कितनी गैस भरी जाती है?Urban Company और अन्य प्रोफेशनल टेक्निशियनों के अनुसार, 1.5 टन वाले एसी में लगभग 1.5 किलोग्राम से 2 किलोग्राम तक गैस की जरूरत होती है. यह मात्रा उस गैस के प्रकार और मॉडल पर भी निर्भर करती है. जैसे- R32 गैस – हल्की और एफिशिएंट होने के कारण कम मात्रा में ज्यादा कूलिंग देती है. R410A – अधिक मात्रा की आवश्यकता होती है.
एसी गैस रीफिलिंग के चार्ज कितने हैं? 1.5 टन एसी में गैस भरवाने का चार्ज लगभग 2500 रुपये तक हो सकता है. हालांकि, यह प्राइस कुछ फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे-आपका लोकेशन, कौन सी गैस डलवानी है, आप कंपनी टेक्निशियन या लोकल टेक्निशियन से सर्विस लेते हैं आदि. कई बार लोकल सर्विस प्रोवाइडर 1800 से 2200 में भी यह काम कर देते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि गैस की क्वालिटी और इंस्टॉलेशन प्रोसेस सही होना जरूरी है.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News