फिल्म के सेट पर हुई थी अमिताभ से जया की पहली मुलाकात, सहेलियों से हो जाती थी नोकझोंक

Must Read

Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan Love Story: अपनी खूबसूरती और सादगी से अभिनय में महारत हासिल करने वाली एक्ट्रेसेस की अगर बात करें तो उसमें जया बच्चन का नाम आंखों के सामने आना लाजमी है. अभिनय के साथ-साथ जया राजनीति में भी सफल रहीं. आज उनके के 77वें जन्मदिन के मौके पर आइए उनकी प्रेम कहानी के पन्ने को पलटते हैं और देखते हैं कि उसमें क्या-क्या लिखा है.

कहां हुआ था जया बच्चन का जन्म?
9 अप्रैल 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मीं जया बच्चन अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं है. लेकिन उन्होंने अपने करियर की  शुरुआत एक बंगाली फिल्म ‘महानगर’ से की थी.

जया बच्चन का बॉलीवुड में डेव्यू
जया बच्चन ने 1971 में आई हिंदी फिल्म ‘गुड्डी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी थी और इसमें जया बच्चन के साथ अभिनेता उत्पल दत्त और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में थे. जया बच्चन की गिनती एक मंझे हुए सितारों के रूप में की जाती हैं. उन्होंने 80 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्में की हैं, जिनमें ‘शोले’, ‘बंसी बिरजू’, ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘मिली’ और ‘चुपके चुपके’, ‘सिलसिला’ का नाम शामिल हैं.

अमिताभ और जया बच्चन की मुलाकात
साल 1973 में जया ने अमिताभ बच्चन के साथ शादी की थी. लेकिन इनकी प्रेम कहानी इतनी आम नहीं थी. दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी. अमिताभ को देखते ही जया को पहली नजर में उनसे प्यार हो गया था. एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने अपनी प्रेम कहानी का जिक्र किया था.

अमिताभ के लिए सहेलियों से लड़ जाती थी जया
जया ने कहा था कि वो फिल्म के सेट पर अमिताभ को देखते ही उनसे प्रभावित हो गई थीं. अमिताभ को लेकर जया की अपनी सहेलियों से अक्सर नोकझोंक भी हो जाती  थी. अगर वे कुछ बोलतीं तो जया, अमिताभ का साइड लेकर उनकी ओर से बोल पड़ती थीं. जया ने बताया था, ‘मैं अपनी फिल्म गुड्डी के सेट पर अमिताभ से मिली थी और उन्हें देखकर मैं उनसे आकर्षित हो गई थी और मैं काफी कम समय में ही उनके प्रेम में पड़ गई थी.’ इसके बाद अमिताभ बच्चन और जया में दोस्ती हो गई और दोनों को फिल्म ‘एक नजर’ में साथ काम करने के लिए कास्ट किया गया.

जया और अमिताभ का प्यार परवान चढ़ा और दोनों अक्सर मिलने लगे. एक फिल्म की सफलता के जश्न के लिए अमिताभ, जया को लंदन ले जाना चाहते थे. लेकिन अमिताभ के पिता, साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन ने स्पष्ट कहा था कि जहां भी जाना है, शादी करने के बाद जाओ. फिर क्या था. अमिताभ और जया बच्चन ने 3 जून 1973 को शादी कर ली थी. फिर जया ने 1974 में बेटी श्वेता और 1976 में बेटे अभिषेक को जन्म दिया.

ये भी पढ़े : जब आयशा टाकिया ने करवाई सर्जरी, फैंस ने सुनाई थी खरी-खोटी, जानें अब क्या कर रही हैं एक्ट्रेस

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -