पुलिस के अनुसार मृतक गुलवीर सिंह पुत्र हाकिम सिंह, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला था और पेशे से ट्रक चालक था। वह उद्योग नगर स्थित एक फैक्ट्री में माल भरवाने आया हुआ था। हादसे के वक्त वह होटल से खाना लेकर पैदल लौट रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुलवीर की मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें: रेलवे परिसर में धूम्रपान करने वालों पर RPF की सख्ती, अब तक 117 लोगों से वसूला जुर्माना
हादसे की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। मृतक के भाई देवेंद्र सिंह ने बताया कि गुलवीर अविवाहित था और अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाने अलवर आया था।
पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के समय किसी ने वाहन का नंबर नोट नहीं किया, क्योंकि सभी घायल युवक की मदद करने में लगे हुए थे।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News