एअर इंडिया के प्लेन में फिर पेशाब कांड, नशे में धुत यात्री ने दूसरे पैसेंजर पर की टॉयलेट, जानें

Must Read

Air India: दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री से दूसरे यात्री पर पेशाब दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि मंत्रालय घटना का संज्ञान लेगा और विमानन कंपनी से बात करेगा. एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2336 के बिजनेस क्लास में एक पुरुष यात्री ने एक प्राइवेट कंपनी के अधिकारी पर पेशाब कर दिया. बताया जा रहा है कि पेशाब करने वाला शख्स नशे में धूत था.
पीड़ित ने शिकायत करने से किया मना
एयर इंडिया की ओर से इस घटना की पुष्टि की गई. क्रू मेंबर्स ने पीड़ित यात्री के लिए शिकायत दर्ज कराने में मदद करने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. बैंकॉक में फ्लाइट के लैंड होने से पहले की ये घटना है. इससे पहले नवंबर 2022 में भी एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने का मामला सामने आया था.
एयर इंडिया ने कमेटी बनाने की बात कही
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “क्रू ने सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया और मामले की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है. इस घटना का आकलन करने और यात्री के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के लिए एक स्वतंत्र कमेटी बुलाई जाएगी. एयर इंडिया ऐसे मामलों में DGCA द्वारा निर्धारित SOP का पालन करना जारी रखता है.”
नवंबर 2022 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. उस समय एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में शंकर मिश्रा नामक एक यात्री ने महिला पैसेंजर पर पेशाब कर दिया था. इस घटना के बाद 6 जनवरी 2023 को आरोपी शंकर मिश्रा को छह जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि बाद में कोर्ट ने 31 जनवरी 2023 को बेल दे दी थी.
ये भी पढ़ें :  ‘हम दिल से कोशिश नहीं करते…’, CWC बैठक में राहुल-सोनिया के सामने खरगे ने गिनाईं कांग्रेस नेताओं की खामियां

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -