दुबई में किस महिला ने पहनी 100 मिलियन डॉलर की ब्लू डायमंड रिंग, देखने वाले देखते रह गए

Must Read

Women Wear Blue Diamond Worth 100 Million Dollar: दुबई दुनिया भर में सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा और 7 स्टार होटल बुर्ज अल अरब के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि कई और चीजें हैं जो दुबई को खास बनाती हैं. उन्हीं में से एक है हीरा. अबू धाबी में हाल ही में हुए हीरों की एक दुर्लभ प्रदर्शनी ने साबित कर दिया कि यह क्षेत्र दुनिया की सबसे अनमोल चीजों का केंद्र बन चुका है.

सोथबी (Sotheby’s) की तरफ से आयोजित प्रदर्शनी में कुल 8 अनोखे डायमंड का एग्जीबिशन लगाया गया है, जिनका कुल वजन 700 कैरेट से अधिक है. इन डायमंड में लाल, गुलाबी, पीले और कलरलेस डायमंड शामिल हैं, लेकिन जिस डायमंड ने सबका ध्यान खींचा वह दक्षिण अफ्रीका से आया 10 कैरेट का दुर्लभ ब्लू डायमंड था. इसे अब तक के सबसे महत्वपूर्ण नीले डायमंड में से एक माना जा रहा है. मई में होने वाली नीलामी में इसकी कीमत $20 मिलियन (लगभग ₹165 करोड़) तक जा सकती है. इसकी खूबसूरती ने विशेषज्ञों और कलेक्टर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

कौन है कातिया नौनौ बोइज?
खास नीले डायमंड को सोथबी मिडिल ईस्ट दुबई की डिप्टी चेयरमैन कातिया नौनौ बोइज ने पहना, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बन गईं. कातिया नौनौ बोइज 2008 से सोथबी से जुड़ी हैं. वह सबसे पहले 2015 में दुबई आईं और सोथबी UAE ऑफिस की स्थापना की. उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से फ्रेंच साहित्य में ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने दुबई को कला की दुनिया का एक नया केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी उपस्थिति और ब्लू डायमंड को पहनने का तरीका इतना आकर्षक था कि सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी उसकी चर्चा होने लगी.

हीरों के लिए दुबई की दीवानगी
सोथबी के ज्वेलरी चीफ क्विग ब्रूनिंग के अनुसार अबू धाबी को इस प्रदर्शनी के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि यहां डायमंड के प्रति एक गहरी समझ और लगाव है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां डायमंड के बिजनेसमैन और कलेक्टर दोनों मौजूद हैं. दुबई में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स और निवेशकों की अच्छी-खासी उपस्थिति है.

सोथबी की रणनीति और नीलामी की तैयारी
सोथबी का लक्ष्य इस अनोखे ब्लू डायमंड को मई 2025 की नीलामी में $20 मिलियन से अधिक में बेचने का है. इसके लिए वो मध्य पूर्व, यूरोप और अमेरिका के संभावित खरीदारों से संपर्क कर रहे हैं. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -