Garena Free Fire Max: आ गए नए रिडीम कोड्स, आज ही पाएं मुफ्त इमोट्स, गन स्किन्स और ढ़ेर सारे इना

Must Read

अगर आप Garena Free Fire MAX के शौकीन हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. आज यानी 9 अप्रैल 2025 के लिए नए रिडीम कोड्स जारी हो गए हैं. इन कोड्स का इस्तेमाल करके आप मुफ्त में एनिमेटेड इमोट्स, हथियारों की स्किन, ग्लू वॉल्स, कैरेक्टर्स, पेट्स और एक्सक्लूसिव बंडल्स जैसी इन-गेम आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं जो आपके गेम खेलने के अनुभव को और बेहतर बना देगा.
आज के कोड्स
जानकारी के लिए बता दें कि हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों के लिए Garena द्वारा नए कोड जारी किए जाते हैं. हर कोड में 12 से 16 अक्षरों और संख्याओं का कॉम्बिनेशन होता है. ध्यान रखें कि जो कोड भारत के खिलाड़ियों के लिए ही होते हैं. आज के Free Fire MAX रिडीम कोड्स.

NPTF2FWSPXNK 
FFDMNSW9KGX3 
FFKSY7PQNWHJ 
GXFT7YNWTQGZ 
FFM4X2HQWCX1 
FF4MTXQPFDN1 
FFBYX3MQKX2M 
FFRINGYT93KX 
FVT2CK2MFNSK 
FFNTSXTPVUZ9 
RDNEFV2KX4CQ 
FFMTYKQPLKZ9 
FF6W93QSFTHY 
FFRSX4CZHLLX 
FFSKTXVQF2PR

कैसे इस्तेमाल करें रिडीम कोड

सबसे पहले reward.ff.garena.com वेबसाइट पर जाएं.
वहां अपने Free Fire अकाउंट से लॉग इन करें (FB, Google, VK आदि से).
लॉग इन करने के बाद “Redeem your code” बैनर पर क्लिक करें.
अब वहां दिए गए बॉक्स में ऊपर में से कोई भी कोड दर्ज करें.
“Confirm” बटन पर क्लिक करें और इसके बाद कोड्स रिडीम हो जाएंगे.
इनाम 24 घंटे के भीतर आपके गेम अकाउंट में मिल जाएंगे.

ध्यान रखने वाली बातें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर कोड की एक समय सीमा होती है इसलिए देरी न करें.
अगर कोड एक्सपायर हो गया हो या पहले से इस्तेमाल हो चुका हो तो एरर मैसेज आ सकता है.
कोड्स केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही रिडीम किए जा सकते हैं.
यह कोड्स पहले आओ पहले पाओ वाले नियम को फॉलो करता है. साथ ही ये केवल शुरूआती 500 गेमर्स के लिए ही होते हैं.
ये कोड्स 24 घंटों के लिए ही मान्य होते हैं. इसके बाद यह कोड्स काम नहीं करते हैं.

ये 7 तकनीक अगर 2030 तक दुनिया में आ गई तो वो होगा जो सोचा तक नहीं, पढ़िए रिपोर्ट

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -