सिरोही के रोहिड़ा पुलिस ने 20 दिन पूर्व वालोरिया में बाइक सवार दो व्यक्तियों के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ितों से 1 लाख रुपए से अधिक की नकदी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे।
संपत्ति अपराधों की रोकथाम को लेकर चल रहे विशेष अभियान के तहत रोहिड़ा थानाधिकारी माया पंडित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सिलवाफली, वालोरिया व रोहिड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्रम कुमार पुत्र जोवनाराम गमेती, राहुल पुत्र जोवनाराम गमेती भील, जगदीश कुमार उर्फ दारा पुत्र चुन्नीलाल गमेती भील और शिवलाल उर्फ शिवा पुत्र भोमाराम गमेती भील को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में रोहिड़ा थाने के सहायक उपनिरीक्षक छैलसिंह, हेड कांस्टेबल रोहिताश कुमार, कांस्टेबल रामलाल, बजरंगलाल, अमन कुमार, जितेंद्र कुमार, रमेश कुमार, घनश्याम और पुष्पेंद्र सिंह शामिल रहे।
पढ़ें: उदयपुर में पवनपुत्र आरती में उमड़ा भक्तिभाव, हनुमान जन्मोत्सव में गूंजे राम नाम के जयकारे
कैसे दिया गया था वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, 20 मार्च 2025 को पिंडवाड़ा के इंदिरा कॉलोनी निवासी भूपेंद्रसिंह पुत्र कल्याणसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह अपने साथी अनिल कुमार के साथ बाइक पर लोन सेंटर की किश्तों की कुल राशि 1,00,390 बैग में रखकर वालोरिया गांव के पास सिलवाफली से दोपहर करीब 12:33 बजे गुजर रहा था।
इसी दौरान एक शराबी व्यक्ति, जिसने मुंह बांधा हुआ था और काली बनियान पहनी हुई थी, पत्थर लेकर उनके सामने आ गया। उसने हमला करने की कोशिश की। तभी पीछे से तीन और लोग वहां पहुंचे और बैग छीनने लगे। भागने की कोशिश के बावजूद पीड़ितों को पकड़कर मारपीट की गई और उनसे नकदी व मोबाइल फोन लूट लिए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहिड़ा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की और संदिग्धों पर निगरानी रखते हुए कई स्थानों पर दबिश दी। पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।