Sirohi: पुलिस ने लूट का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार; एक लाख से अधिक की नकदी उड़ाई

Must Read

सिरोही के रोहिड़ा पुलिस ने 20 दिन पूर्व वालोरिया में बाइक सवार दो व्यक्तियों के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ितों से 1 लाख रुपए से अधिक की नकदी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे।

Trending Videos

संपत्ति अपराधों की रोकथाम को लेकर चल रहे विशेष अभियान के तहत रोहिड़ा थानाधिकारी माया पंडित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सिलवाफली, वालोरिया व रोहिड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्रम कुमार पुत्र जोवनाराम गमेती, राहुल पुत्र जोवनाराम गमेती भील, जगदीश कुमार उर्फ दारा पुत्र चुन्नीलाल गमेती भील और शिवलाल उर्फ शिवा पुत्र भोमाराम गमेती भील को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में रोहिड़ा थाने के सहायक उपनिरीक्षक छैलसिंह, हेड कांस्टेबल रोहिताश कुमार, कांस्टेबल रामलाल, बजरंगलाल, अमन कुमार, जितेंद्र कुमार, रमेश कुमार, घनश्याम और पुष्पेंद्र सिंह शामिल रहे।

पढ़ें: उदयपुर में पवनपुत्र आरती में उमड़ा भक्तिभाव, हनुमान जन्मोत्सव में गूंजे राम नाम के जयकारे    

कैसे दिया गया था वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार, 20 मार्च 2025 को पिंडवाड़ा के इंदिरा कॉलोनी निवासी भूपेंद्रसिंह पुत्र कल्याणसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह अपने साथी अनिल कुमार के साथ बाइक पर लोन सेंटर की किश्तों की कुल राशि 1,00,390 बैग में रखकर वालोरिया गांव के पास सिलवाफली से दोपहर करीब 12:33 बजे गुजर रहा था।

इसी दौरान एक शराबी व्यक्ति, जिसने मुंह बांधा हुआ था और काली बनियान पहनी हुई थी, पत्थर लेकर उनके सामने आ गया। उसने हमला करने की कोशिश की। तभी पीछे से तीन और लोग वहां पहुंचे और बैग छीनने लगे। भागने की कोशिश के बावजूद पीड़ितों को पकड़कर मारपीट की गई और उनसे नकदी व मोबाइल फोन लूट लिए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहिड़ा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की और संदिग्धों पर निगरानी रखते हुए कई स्थानों पर दबिश दी। पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -