माउंट आबू की ओरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भालू पेड़ से शहद निकालने के प्रयास में फंस गया। यह घटना झालरा वन क्षेत्र में वीर बावजी मंदिर के पास की है, जहां करीब साढ़े सात बजे भालू का पंजा पेड़ में फंस गया। कई बार कोशिश करने के बावजूद जब वह अपना पंजा नहीं निकाल सका तो जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर नाका प्रभारी शेरसिंह मौके पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
Trending Videos
सूचना मिलते ही उप वन संरक्षक शुभम जैन के निर्देश पर वनपाल मोहनराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि भालू झाड़ियों के बीच पलाश के पेड़ के पास फंसा हुआ है और उसके पास दो छोटे भालू भी घूम रहे हैं। हालात को देखते हुए तत्काल जेसीबी मशीन बुलाई गई।
पढ़ें: ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका का निधन, राज्यपाल व सीएम भजनलाल समेत कई नेताओं ने जताया दुख
जेसीबी की मदद और ग्रामीणों के सहयोग से भालू के फंसे हुए पंजे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि दर्द और घबराहट के कारण भालू थोड़ी आक्रामकता भी दिखा रहा था, लेकिन टीम ने सूझबूझ और सतर्कता से काम लिया। जैसे ही भालू का पंजा बाहर आया, वह अपने दोनों बच्चों के साथ जंगल की ओर भाग गया। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network