डोनाल्‍ड ट्रंप ने कही ऐसी बात, कई को लगी मिर्ची, पर क्‍या है उस वर्ड का मतलब

Must Read

Last Updated:April 08, 2025, 17:23 IST

Donald Trump News: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप टैरिफ वॉर को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक तरफ विरोधी जहां ट्रंप का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ डोनाल्‍ड ट्रंप भी अपने विरोधियों को निशाने पर ले …और पढ़ें

डोनाल्‍ड ट्रंप ने Panican शब्‍द का इस्‍तेमाल किया है, पर इसका मतलब क्‍या है.

हाइलाइट्स

  • राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप टैरिफ वॉर को लेकर घर और बाहर में निशाने पर हैं
  • प्रेसिडेंट ट्रंप ने अपने विरोधियों के खिलाफ गजब का शब्‍द ईजाद किया है
  • टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप का विरोध बढता ही जा रहा है, अमेरिका पर भी असर

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी नीतियों को लेकर दुनियाभर में खलबली मचा दी है. खाासकर टैरिफ वॉर से यूरोप से लेकर एशिया और अफ्रीका तक में हंगामा मचा हुआ है. ट्रंप की इस नीति के खिलाफ बाहर के साथ ही अमेरिका के अंदर से भी आवाजें उठने लगी है. घरेलू मोर्चे पर भी ट्रंप को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच राष्‍ट्रपति ट्रंप ने विरोध‍ियों पर हमला बोलते हुए एक खास शब्‍द का इस्‍तेमाल किया है- पैनिकन या Panican. अब सवाल यह है कि इस शब्‍द का क्‍या मतलब है?

अमेरिकी राष्ट्रपति की टैरिफ घोषणाओं के बाद वॉल स्ट्रीट में गिरावट आई, तो अन्‍य देशों के शेयर बाजारों में गिरावट आई, जिससे व्यापार जगत में घबराहट फैल गई. इसके बावजूद ट्रंप ने पलक नहीं झपकाई. इसके बजाय उन्होंने माइक और इंटरनेट का सहारा लिया और अपने समर्थकों को शांत किया. विरोधियों को फटकार भी लगाई. उन्‍होंने कहा- पैनिकन मत बनो!. ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर कर कहा, ‘किसी दिन लोगों को एहसास होगा कि टैरिफ संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक बहुत ही खूबसूरत चीज है.’

पैनिकन का क्‍या है अर्थ?
बाजार में मंदी के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने दुश्मनों के लिए एक नया शब्द गढ़ा है: पैनिकंस. यह वर्ड पैनिक और रिपब्लिकन से मिलकर बना है. ट्रम्प की नजर में पैनिकन वह व्यक्ति होता है जो कमज़ोर और मूर्ख होता है. खासकर चुनौतीपूर्ण समय के सामने. जैसे कि लगभग आधी दुनिया पर टैरिफ लगाना. लिब्रेशन डे के मौके पर लगाए गए बाजार की आग को बुझाने की कोशिश करते हुए ट्रम्प ने सोमवार को बाजार खुलने से ठीक पहले माहौल बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्‍होंने कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका के पास कुछ ऐसा करने का मौका है जो दशकों पहले किया जाना चाहिए था. कमज़ोर मत बनो! मूर्ख मत बनो! पैनिकन मत बनो!. मजबूत, साहसी और धैर्यवान बनो. इसका रिजल्‍ट ग्रेटनेस होगा.’

टैरिफ वॉर से खलबली
अब जबकि ‘पैनिकन’ आधिकारिक तौर पर ट्रंप की शब्दावली में शामिल हो चुका है, पर यह पूछना उचित है कि आखिर एक नए शब्द की आवश्यकता क्यों पड़ी? इसका जवाब ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ की नई घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में फैली अराजकता में शामिल है. सोमवार को दुनियाभर के वित्तीय बाजारों में गिरावट आई. वॉल स्ट्रीट में शेयर ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गए. डॉव जोन्स, एसएंडपी 500 और नैस्डैक सभी में तेज गिरावट आई, जो शुरुआती घंटी बजने के तुरंत बाद 4 से 5 प्रतिशत के बीच गिर गए. एशिया में बाजार भारी बिकवाली के दबाव में खुले. जापान के निक्केई 225 को सबसे ज्यादा झटका लगा, जो लगभग 5.8 प्रतिशत तक गिर गया. यूरोप भर में व्यापारियों ने भी प्रभाव के लिए तैयारी की जिसमें प्रमुख इंडेक्‍स रेड निशान को क्रॉस कर गया.

homeworld

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कही ऐसी बात, कई को लगी मिर्ची, पर क्‍या है उस वर्ड का मतलब

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -