सीएम भजनलाल शर्मा सुबह 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से रवाना होकर भटिंडा पहुंचे। पंजाब प्रवास के दौरान सीएम भजनलाल ने ग्राउंड जीरो पर जाकर विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण फीडबैक लिया। सीएम भजनलाल शर्मा ने हरिके हैड में मल्लेवाला हैड, बल्लेवाला हैड, बीकानेर कैनाल, फिरोजपुर फीडर एवं इंदिरा गांधी नहर का हवाई निरीक्षण किया। हरि के बैराज पर पंजाब के अधिकारियों से बारीकी से की चर्चा। इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत व विधायक गुरवीर सिंह बरार भी मौजूद रहे। आज पंजाब प्रवास के दौरान हरिके हैड में मल्लेवाला हैड, बल्लेवाला हैड, बीकानेर कैनाल, फिरोजपुर फीडर एवं इंदिरा गांधी नहर का हवाई निरीक्षण किया।इस दौरान विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति व जल प्रवाह क्षमता का विस्तृत जायजा लिया। pic.twitter.com/Zj0S210Z8h— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 8, 2025 शाम को किसानों से करेंगे संवाद हरियाणा में लोहगढ़ हैड का निरीक्षण करने के बाद सीएम भजनलाल हनुमानगढ़ जिले में प्रवेश कर लखूवाली हैड, घग्घर डायवर्जन चैनल और घग्घर नदी पुल का निरीक्षण करेंगे। शाम 4 बजे हनुमानगढ़ सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां भाखड़ा नहर क्षेत्र के किसानों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा श्रीगंगानगर में रात्रि विश्राम करेंगे। यह भी पढ़ें दौसा जिले में बनेगी 89 नई ग्राम पंचायत, 4 नई पंचायत समितियों का भी प्रस्ताव कल इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल सीएम भजनलाल शर्मा दूसरे दिन श्रीगंगानगर में सुबह 8:30 बजे कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शिकरत करेंगे। नई धान मंडी में सरसों की एमएसपी पर खरीद का शुभारंभ करेंगे। साथ ही किसानों व व्यापारियों से संवाद करेंगे। बुधवार दोपहर में शिवपुर हैड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शाम को सूरतगढ़ सूपर थर्मल पावर स्टेशन जाएंगे, जहां परियोजना का निरीक्षण कर अधिकारियों से समीक्षा करेंगे। इसके बाद सूरतगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरकर शाम 7:15 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। यह भी पढ़ें बीजेपी के दिग्गज नेता किशनाराम का निधन, शेखावत राज में बने थे संकट मोचक, जानें कैसा रहा इनका सियासी सफर
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
CM भजनलाल ने फिरोजपुर फीडर व इंदिरा गांधी नहर का किया हवाई सर्वे, कई सिंचाई परियोजनाओं का लिया जायजा | CM Bhajan Lal Sharma Hanumangarh Tour Latest Update

- Advertisement -