ट्रंप की जिद पर चीन का ऐलान-ए-जंग,’ब्लैकमेलिंग’ अस्वीकार

Must Read

Last Updated:April 08, 2025, 14:49 ISTअमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बढ़ता जा रहा है. चीन ने अमेरिकी टैरिफ पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और 34% शुल्क लगाने की घोषणा की है.चीन ने अमेरिका पर ब्‍लैकमेल करने तक का आरोप थोप दिया है. साथ ही कहा है कि ची…और पढ़ेंचीन ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर 34% शुल्क लगाने की घोषणा की है.हाइलाइट्सअमेरिका-चीन व्यापार युद्ध बढ़ता जा रहा है.चीन ने अमेरिकी टैरिफ पर 34% शुल्क लगाने की घोषणा की.विशेषज्ञ इसे वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरा मानते हैं.नई दिल्‍ली. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध तेज़ होता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को चीन ने अमेरिका पर “दबाव, धमकी और ब्लैकमेलिंग” करने का आरोप जड़ा. साथ ही कहा कि चीन के लोग विवाद पैदा नहीं करते और न ही डरते हैं. दबाव और धमकी चीन से निपटने का तरीका नहीं है. चीन इस अन्‍याय के खिलाफ अंत तक लड़ेगा. चीन की टिप्‍पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका के टैरिफ से पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है. वित्‍तीय विशेषज्ञ इस टैरिफ वार को वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था के लिए बड़ा खतरा बता रहे हैं.

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव से न केवल व्यापार जगत, बल्कि आम निवेशकों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. ऐसा नहीं है कि इससे अमेरिका भी अछूता है. दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजमेंट फंड ब्लैकरॉक इंक के सीईओ लैरी फिंक ने चेतावनी दी है कि टैरिफ अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था के लिए भी घातक साबित होगा. लैरी फिंक का कहना है मंदी की ओर बढ रही अमेरिकन अर्थव्‍यवस्‍था को ट्रंप की टैरिफ नीति और नुकसान पहुंचाएगी और डॉलर को कमजोर करेगी.

टैरिफ युद्ध को कोई विजेता नहींचीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “टैरिफ युद्ध में कोई विजेता नहीं होता. संरक्षणवाद का कोई भविष्य नहीं है.” चीन ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर 34% शुल्क लगाने की घोषणा की है, जो गुरुवार से लागू होगा. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि अगर अमेरिका अपनी जिद पर अड़ा रहा तो चीन अंत तक लड़ने को तैयार है. चीन कभी इस तरह की ब्लैकमेलिंग को स्वीकार नहीं करेगा.

ट्रंप बोले- चीन ऐसा नहीं कर सकताराष्ट्रपति ट्रंप ने चीन के अमेरिकी आयातित उत्‍पादों पर टैरिफ लगाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. ट्रंप ने कहा, “मुझे चीन का सम्मान है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते. हमारे पास इसे सुधारने का एक ही मौका है… और यह करना मेरे लिए सम्मान की बात है.” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चीन पीछे नहीं हटा, तो कुल टैरिफ दर 104% तक बढ़ाई जा सकती है.

ट्रंप समर्थक को नहीं हजम हो रही टैरिफ नीति  ट्रंप के इस कदम की आलोचना उनके ही समर्थकों ने शुरू कर दी है. अरबपति निवेशक बिल ऐकमैन ने चेतावनी दी कि अगर ये नए टैरिफ लागू होते हैं तो व्यापार निवेश ठप हो जाएगा और उपभोक्ता खर्च करना बंद कर देंगे. यह कदम ‘आर्थिक परमाणु युद्ध’ जैसा साबित हो सकता है. दुनिया में अमेरिका की साख को भारी नुकसान पहुंचेगा, जिसे फिर से बनाने में सालों या शायद दशक लग सकते हैं.”
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 08, 2025, 14:42 ISThomebusinessट्रंप की जिद पर चीन का ऐलान-ए-जंग, भरी आखिरी दम तक लड़ने की हुंकार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -