डॉलर गिरेगा, मंदी आएगी, क्‍या ट्रंप इस दिग्‍गज की चेतावनी पर धरेंगे कान

Must Read

Last Updated:April 08, 2025, 11:39 ISTब्लैकरॉक सीईओ लैरी फिंक की चेतावनी बेहद गंभीर मानी जा रही है. उनका मानना है कि ट्रंप की टैरिफ नीति न केवल अमेरिकी डॉलर को कमजोर करेगी, बल्कि पहले से ही सुस्त पड़ती अमेरिकी अर्थव्यवस्था को और गहरे संकट में धकेल …और पढ़ेंलैरी फिंक ने यह भी दावा किया कि अमेरिका शायद पहले से ही मंदी की चपेट में है.हाइलाइट्सलैरी फिंक ने ट्रंप की टैरिफ नीति को अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए घातक बताया.फिंक ने डॉलर के कमजोर होने और मंदी की आशंका जताई.ट्रंप को विकासोन्मुख नीतियों पर ध्यान देने की सलाह दी.नई दिल्‍ली. दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजमेंट फंड ब्लैकरॉक इंक के सीईओ लैरी फिंक भी अब उन लोगों में शामिल हो गए हैं जो मानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित कई देशों पर लगाए गए टैरिफ अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था के लिए भी घातक साबित होगा. लैरी फिंक का कहना है मंदी की ओर बढ रही अमेरिकन अर्थव्‍यवस्‍था को ट्रंप की टैरिफ नीति और नुकसान पहुंचाएगी. उन्‍होंने इससे डॉलर के कमजोर होने की भी आशंका जताई है. फिंक ने न्यूयॉर्क इकोनॉमिक क्लब में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि टैरिफ का असर सीधे डॉलर पर पड़ेगा.

लैरी फिंक ने चेताया कि डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल जिन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वे महंगाई बढ़ा रहे हैं और अर्थव्यवस्था में अस्थिरता ला रहे हैं. फिंक ने यह भी कहा कि ट्रंप प्रशासन को अब विकासोन्मुख नीतियों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, “चाहे वह टैक्स कट हो या नियमों में ढील देना, हमें परमिटिंग प्रक्रिया को आसान बनाना होगा, ताकि निजी पूंजी अमेरिका में निवेश के लिए आगे आए.” फिंक का मानना है कि यदि ट्रंप नियमन को सरल बनाने और परमिटिंग को सुगम करने में सफल होते हैं तभी अमेरिका के पास एक ठोस विकास एजेंडा हो सकता है.

मंदी की चपेट में अमेरिकालैरी फिंक ने यह भी दावा किया कि अमेरिका शायद पहले से ही मंदी की चपेट में है. उन्होंने एयरलाइन सेक्टर का उदाहरण देते हुए कहा, “क्या हम मंदी में हैं? मेरे हिसाब से हां. कई CEOs से मेरी बात हुई है और उनका मानना है कि हम पहले से ही मंदी में हैं. एक एयरलाइन CEO ने मुझे बताया कि एयरलाइन सेक्टर ‘कोयले की खदान में कैनरी पक्षी’ की तरह है  और वह पक्षी इस वक्त बीमार है.” फिंक ने एयर ट्रैफिक में गिरावट का हवाला देते हुए कहा कि अब कनाडा जैसे देशों से पर्यटक अमेरिका नहीं आ रहे हैं, जिससे साफ है कि कई सेक्टर्स में भारी गिरावट देखी जा रही है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 08, 2025, 11:39 ISThomebusinessडॉलर गिरेगा, मंदी आएगी, क्‍या ट्रंप इस दिग्‍गज की चेतावनी पर धरेंगे कान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -