जय कोटक : तकनीक से लिख रहे हैं बैंकिंग का ‘अगला’ अध्याय

0
10
जय कोटक : तकनीक से लिख रहे हैं बैंकिंग का ‘अगला’ अध्याय

Last Updated:April 06, 2025, 14:30 ISTजय कोटक, कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल बैंकिंग शाखा कोटक811 के सह-प्रमुख हैं. उन्होंने हार्वर्ड से एमबीए किया और फॉर्च्यून इंडिया की ’40 अंडर 40′ सूची में शामिल हैं.जय कोटक ने पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्या से शादी की है. नई दिल्‍ली. वित्‍तीय क्षेत्र में आज जय कोटक एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. वे कोटक महिंद्रा बैंक की डिजिटल बैंकिंग शाखा कोटक811 के सह-प्रमुख हैं. जय कोटक बैंक में कांग्रेसोमरेट रिलेशनशिप्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (Senior Vice-President) के रूप में भी कार्य करते हैं. अपने पिता उदय कोटक द्वारा स्‍थापित कोटक महिंद्रा बैंक को आगे ले जाने की जिम्‍मेदारी अब इनके ही कंधों पर हैं. वे इस जिम्‍मेदारी को बेखूबी निभा भी रहे हैं. अपनी नेतृत्व क्षमता और डिजिटल बैंकिंग में योगदान के कारण, जय कोटक फॉर्च्यून इंडिया की ’40 अंडर 40′ सूची में भी जगह बना चुके हैं. जय कोटक को उनकी दूरदर्शिता, इनोवेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है. वे नई पीढ़ी के उन नेताओं में से हैं जो पारंपरिक बैंकिंग को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर भारत के वित्तीय भविष्य को आकार दे रहे हैं.

जय कोटक का जन्म मुंबई में हुआ. उन्‍होंने अपनी स्‍कूली शिक्षा भारत में पूरी की और इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए विदेश गए. उन्होंने विश्‍व प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की. उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. जय कोटक ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में गोल्डमैन सॉक्‍स में एक इंटर्न के रूप में की थी. बाद में उन्होंने इन्फिना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड में विश्लेषक (Analyst) के रूप में काम किया. कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़ने से पहले जय ने 2011 से 2012 तक दो साल मैकिन्से में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में कार्य किया.

कोटक 811कोटक 811 एक डिजिटल-फर्स्ट बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था. इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य कम लागत पर आसान और सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है, जैसे कि जीरो बैलेंस अकाउंट, मोबाइल बैंकिंग, और डिजिटल पेमेंट्स. उनके नेतृत्व में कोटक 811 ने लाखों ग्राहकों को जोड़ा और डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में तेजी से लोकप्रियता हासिल की.

पूर्व मिस इंडिया से की शादीजय कोटक ने पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्या से शादी की है. अदिति 2015 में फेमिना मिस इंडिया रह चुकी हैं. अदिति ने चीन में मिस वर्ल्ड 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. दोनों नवंबर 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 06, 2025, 14:30 ISThomebusinessजय कोटक : तकनीक से लिख रहे हैं बैंकिंग का ‘अगला’ अध्याय

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here