US China Trade War: अमेरिका की ओर से दुनिया के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के साथ ट्रेड वॉर शुरू हो गया है. ट्रंप ने पहले ही अमेरिका में आयात होने वाले चीनी सामानों पर 20 फीसदी का टैरिफ लगाया था. अब उन्होंने चीन पर 34 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया, जिसके बाद चीनी सामानों पर टैरिफ 54 फीसदी हो गया है. इसके बाद चीन ने अमेरिका पर 34 फीसदी का जवाबी शुल्क लगाया. इस बीच ट्रंप ने चीनी आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिससे चीनी सामानों पर टैरिफ 70 फीसदी हो जाएगा.
अमेरिका ने चीन को दिया एक दिन का समय
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर चीन कल तक (मंगलवार 8 अप्रैल 2025) उनके शुरुआती शुल्कों के जवाब में अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को वापस नहीं लेता है, तो वह बुधवार तक चीनी आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगा देंगे. सोशल मीडिय पर पोस्ट कर ट्रंप ने कहा कि अगर जवाबी शुल्क को वापस नहीं लिया गया तो अमेरिका चीन के साथ सभी बातचीत को खत्म कर देगा.
चीन ने अमेरिका पर लगाया जवाबी शुल्क
चीन के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को कहा कि अमेरिका से आयातित सभी सामानों पर 10 अप्रैल से 34 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. चीन ने अमेरिकी टैरिफ को दादागिरी बताया था और कहा था कि यह न केवल अमेरिका के हितों को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि वैश्विक आर्थिक विकास, सप्लाई चैन को भी खतरे में डालेगा.
चीन ने गलत कदम उठाया- ट्रंप
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के 34 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को घबराहट भरा बताया. उन्होंने ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “चीन ने गलत कदम उठाया है. वे घबरा गए हैं. यह एक ऐसी चीज है जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते. चीन का जवाबी टैरिफ उन्हें बहुत भारी पड़ेगा.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News