कर्ण के कवच जैसी सुरक्षा देंगे ये स्टॉक्स? विदेशियों ने डाल दिए ₹14000 करोड़

0
7
कर्ण के कवच जैसी सुरक्षा देंगे ये स्टॉक्स? विदेशियों ने डाल दिए ₹14000 करोड़

Last Updated:April 07, 2025, 19:17 ISTविदेशी निवेशकों ने मार्च 2025 में भारतीय बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में ₹14,274 करोड़ की खरीदारी की. HDFC Bank और Bajaj Finance ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. विशेषज्ञों के अनुसार, घरेलू फोकस और बेहतर बैलेंस शी…और पढ़ेंहाइलाइट्सविदेशी निवेशकों ने बैंकिंग सेक्टर में ₹14,274 करोड़ की खरीदारी की.HDFC Bank और Bajaj Finance ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया.Bank Nifty आने वाले हफ्तों में 52,200 के स्तर तक पहुंच सकता है.नई दिल्ली. शेयर बाजार में अचानक आई गिरावट के बीच जहां कई सेक्टरों से विदेशी निवेशक (FIIs) दूरी बना रहे हैं, वहीं, भारतीय बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में उनकी दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है. मार्च 2025 में FIIs ने जहां कुल ₹4,000 करोड़ की बिकवाली की, वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज में ₹14,274 करोड़ की जबरदस्त खरीदारी की. ये रुझान इस ओर इशारा करता है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच बैंकिंग सेक्टर को निवेशक एक ‘सेफ जोन’ के तौर पर देख रहे हैं.

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों का मानना है कि इस सेक्टर की सबसे बड़ी ताकत इसका घरेलू फोकस है. जब आईटी, ऑटो और एफएमसीजी जैसे एक्सपोर्ट डिपेंडेंट सेक्टर वैश्विक मंदी और टैरिफ के असर से जूझ रहे हैं, तब बैंकिंग सेक्टर घरेलू क्रेडिट डिमांड और बेहतर बैलेंस शीट के दम पर स्थिरता दिखा रहा है.

बैंकों का प्रदर्शन भी दे रहा भरोसामार्च में आए बैंक और एनबीएफसी के अपडेट्स ने इस ट्रस्ट को और मजबूत किया है. HDFC Bank ने 5.4% लोन ग्रोथ दिखाई है, जबकि Bajaj Finance की AUM ₹4.17 लाख करोड़ तक पहुंची है और नए लोन में 36% की बढ़ोतरी हुई है. इससे पता चलता है कि कंज़्यूमर क्रेडिट डिमांड अब भी बनी हुई है. Axis Securities के एनालिस्ट्स का मानना है कि Bank Nifty आने वाले हफ्तों में 52,200 के स्तर तक पहुंच सकता है, क्योंकि प्राइवेट और PSU, दोनों सेगमेंट्स में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है

वैल्यूएशन अभी भी आकर्षकटॉप लेवल बैंकिंग स्टॉक्स में रैली के बावजूद, जानकार मानते हैं कि अभी भी ग्रोथ की गुंजाइश बाकी है. Tata Mutual Fund का मानना है कि FY26 की दूसरी छमाही से बैंकों की प्रॉफिटेबिलिटी में और सुधार होगा, खासकर प्राइवेट बैंकों में, जो मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर अर्निंग्स ट्रैक के कारण ज्यादा भरोसेमंद हैं.

PSU बैंक भी बना रहे जगहहालांकि पब्लिक सेक्टर बैंकों में रिस्क ज्यादा है, लेकिन सस्ते वैल्यूएशन और इंफ्रास्ट्रक्चर कैपेक्स की वजह से इनमें टैक्टिकल इन्वेस्टमेंट के मौके देखे जा रहे हैं. SBI, Canara Bank और Union Bank जैसे बैंकों के शेयर बुक वैल्यू से नीचे ट्रेड कर रहे हैं, जो उन्हें आकर्षक बनाता है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बैंकिंग सेक्टर का यह प्रदर्शन बताता है कि बाजार में अब वो दौर शुरू हो चुका है, जब सिर्फ स्टोरी नहीं, बल्कि स्ट्रक्चर और डेटा पर भरोसा किया जा रहा है. और इस कसौटी पर बैंकिंग सेक्टर पूरी तरह खरा उतर रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 07, 2025, 19:17 ISThomebusinessकर्ण के कवच जैसी सुरक्षा देंगे ये स्टॉक्स? विदेशियों ने डाल दिए ₹14000 करोड़

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here