गोल्ड रिजर्व में खेल करने की तैयारी में जर्मनी, निकल जाएगी ट्रंप की हेकड़ी

0
13
गोल्ड रिजर्व में खेल करने की तैयारी में जर्मनी, निकल जाएगी ट्रंप की हेकड़ी

Last Updated:April 07, 2025, 14:02 ISTजर्मनी ट्रंप की नीतियों से परेशान होकर अमेरिका में रखा अपना 1,200 टन सोना वापस लाने पर विचार कर रहा है. जर्मनी के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है.अमेरिका में जर्मनी का 1,200 टन सोना रखा है.हाइलाइट्सजर्मनी अमेरिका से 1,200 टन सोना वापस लाने पर विचार कर रहा है.जर्मनी के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है.अमेरिका में जर्मनी का सोना न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व में रखा है.नई दिल्‍ली. टैरिफ थोपकर पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचाने वाले डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी इस ‘कड़वी दवाई’ का स्‍वाद खुद भी चख रहे हैं. अमेरिकी शेयर बाजार औंधे मुंह गिर चुका है, वित्‍त विशेषज्ञ अमेरिका में आर्थिक मंदी आने की घोषणा कर रहे हैं और महंगाई बढने की आशंका से आम अमेरिकी सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रहा है. अमेरिका को अब जर्मनी भी झटका देने की तैयारी में है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अप्रत्याशित नीतियों से परेशान जर्मनी अब अमेरिका में रखा अपना सोना वापस लाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. अमेरिका में जर्मनी का 1,200 टन सोना रखा है, जिसकी कीमत लगभग ₹9.83 लाख करोड़ (113 अरब यूरो) है. आज जर्मनी के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है. इस मामले में अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर है.

दशकों से यह सोना न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व की तिजोरी में सुरक्षित रखा गया था. अमेरिका में इसे रखने का मकसद था आपातकाल में डॉलर की तुरंत उपलब्धता. लेकिन, अब जर्मनी को न डोनाल्‍ड ट्रंप पर भरोसा है और न ही न्‍यूयार्क की तिजोरी पर. जर्मनी के अखबार बिल्‍ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तिजोरियों में रखे अपने पूरे सोने को वापस मंगाने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ के एलान के बाद जर्मनी की कंजरवेटिव पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) के वरिष्ठ नेताओं ने इस व्यवस्था की समीक्षा की मांग की है. ये इसलिए अहम है कि सीडीयू  अगली सरकार को लीड कर सकती है.

क्‍या सोना सही जगह हैसीडीयू के नेता मार्को वांडरविट्ज़ ने सवाल उठाया है कि क्या जर्मनी का सोना सही जगह है? वहीं, यूरोपीय संसद के सदस्य मार्कस फेर्बर मांग रखी है कि बुंडेसबैंक के अधिकारी खुद अमेरिका जाएं, वहां रखें सोने की जांच करें और सब कुछ रिकॉर्ड करें. यूरोपीय संघ पर ट्रम्प की हालिया टैरिफ की मार ने जर्मनी की चिंता और बढ़ा दी है.

अब जर्मनी के लिए ये सिर्फ भरोसे की बात नहीं, बल्कि राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा का मामला बन गया है. टैक्सपेयर एसोसिएशन ऑफ यूरोप के माइकल जैगर ने तो सरका को सुझाव‍ दिया है कि जर्मनी का सारा सोना या तो फ्रैंकफर्ट लाओ या कम से कम यूरोप में ही कहीं सुरक्षित करो. याद रहे, यह वही सोना है जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ब्रेटन वुड्स सिस्टम के तहत जमा हुआ था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 07, 2025, 14:02 ISThomebusinessगोल्ड रिजर्व में खेल करने की तैयारी में जर्मनी, निकल जाएगी ट्रंप की हेकड़ी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here