आबूरोड सदर थाना पुलिस ने 20 दिन पहले पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस मामले में शामिल एक किशोर को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या की थी।
Trending Videos
थानाधिकारी दर्शनसिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी जीवाराम पुत्र भूरा राम गरासिया निवासी आंदलिया, थाना आबूरोड सदर को गिरफ्तार किया। आरोपी 16 मार्च 2025 को हुई आंदलिया निवासी शंकर गरासिया की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। शंकर पर कुल्हाड़ी, लाठियों और बीयर की बोतलों से जानलेवा हमला किया गया था।
ये भी पढ़ें: Jaipur: 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति खत्म, शाह बोले- ‘सामाजिक समरसता का अनूठा प्रयास’
पीड़िता श्रीमती केली पत्नी शंकर गरासिया ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि होली के दूसरे दिन वे दोनों सियावा से अपने गांव आंदलिया लौटे थे। उसी दौरान शंकर बस स्टैंड की ओर गया, जहां पहले से मौजूद जयंती पुत्र जगाजी गरासिया और अन्य ने पूर्व रंजिश के चलते उस पर हमला कर दिया। हमले में शंकर की मौत हो गई थी।
इस मामले में पूर्व में आरोपी जयंतीलाल, हरीश उर्फ हंसा, भरत, कान्ति, मुकेश और रामा को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मुख्य आरोपी जीवाराम को भी पकड़ लिया गया है, जबकि एक किशोर को निरुद्ध किया गया है।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की सख्ती, 11 वाहन जब्त
इधर आबूरोड शहर पुलिस द्वारा यातायात नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। शनिवार शाम को आबूरोड-मानपुर मार्ग स्थित शांतिकुंज पार्क के बाहर नाकाबंदी की गई और वाहन जांच अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: धूमधाम से मनाया गया भाजपा का 45वां स्थापना दिवस, 15 हजार घरों पर फहराया पार्टी का झंडा
थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर भगवानराम के निर्देशन में कांस्टेबल ओमप्रकाश व टीम ने करीब 50 वाहनों की जांच की। इसमें बिना दस्तावेज, हेलमेट व सीट बेल्ट के चल रहे 11 वाहनों को जब्त किया गया। इस दौरान कई वाहन चालक पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों से निकलते देखे गए। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network