भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत के हालिया बयानों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राजकुमार रोत समाज को तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे हैं और लोगों में दूरियां पैदा कर रहे हैं, जबकि उन्हें समाज को जोड़ने की दिशा में काम करना चाहिए।
Trending Videos
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात के दौरान राठौड़ ने वक्फ कानून और नरेश मीणा प्रकरण पर रोत की टिप्पणियों को गैर जिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है, लेकिन गलत तरीके से लोगों को भ्रमित करना उचित नहीं है। राजकुमार रोत को यह समझना चाहिए कि समाज को भटकाने के बजाय सही रास्ता अपनाएं।”
पढ़ें: राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर का अभिनंदन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष की जमकर की तारीफ
राजकुमार रोत द्वारा नरेश मीणा मामले में दिए गए बयान पर राठौड़ ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “उन्हें (रोत) कैसे पता चल गया कि नरेश मीणा के मन में क्या है? यह सिर्फ भ्रामक बातें हैं। इसके साथ ही राठौड़ ने आदिवासी क्षेत्रों में हो रहे धर्मांतरण पर भी रोत की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या राजकुमार रोत को नहीं पता कि आदिवासी बेल्ट में बड़े स्तर पर धर्मांतरण हो रहा है? इस पर चुप रहकर वो समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।” राठौड़ ने अंत में कहा कि सभी को समाज की एकता और अखंडता बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए, न कि राजनीति के नाम पर समाज में दरार डालने का प्रयास करना चाहिए।
राठौड़ ने वक्फ कानून को लेकर भी सफाई दी और कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज के हित में है। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि मुस्लिम समाज विशेषकर गरीब तबका वक्फ सम्पत्तियों से लाभान्वित हो। वक्फ प्रबंधन मुस्लिम समाज के हाथ में ही रहेगा, गैर मुस्लिम सिर्फ निगरानी रखेंगे। विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा है।’ तीन तलाक पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाया और अब वक्फ बिल से समुदाय को लाभ होगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network