Jasprit Bumrah Net Worth: जसप्रीत बुमराह के वापस आने से हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम को बड़ी राहत मिली है. बीसीसीआई की तरफ से उन्हें खेलने की मंजूरी मिल गई है, उन्होंने टीम में जुड़कर कहा कि आखिरकार उन्हें क्लीयरेंस मिल ही गई. 4 में से 3 मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस बुमराह के आने से काफी मजबूत हो जाएगी. आपको बता दें कि बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए+ ग्रेड में शामिल हैं, जिन्हे साल के 7 करोड़ रूपये मिलते हैं.
बूम बूम बुमराह ने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, अभी वह तीनों फॉर्मेट में भारत के मुख्य गेंदबाज हैं. 31 वर्षीय बुमराह आईपीएल में शुरुआत से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. बुमराह ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. वह टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व करते हैं, लेकिन चोट के कारण इस सीजन अभी तक नहीं खेल रहे थे.
जसप्रीत बुमराह अंतर्राष्ट्रीय करियर
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने 45 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश 205, 149 और 89 विकेट चटकाए हैं. जनवरी 2025 में वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए पांचवे टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह मैदान से दूर थे. वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे, हालांकि भारत ने वो टूर्नामेंट जीता था.
जसप्रीत बुमराह टोटल नेटवर्थ
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह की कुल नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रूपये हैं. भारतीय टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स आदि उनकी इनकम के मुख्य सोर्स हैं.
जसप्रीत बुमराह अभी बीसीसीआई द्वारा आखिरी बार जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए+ ग्रेड में शामिल थे, जिसमें बोर्ड द्वारा सालाना 7 करोड़ रूपये सैलरी मिलती है. हालांकि इस साल बीसीसीआई ने अभी वो लिस्ट जारी नहीं की है. जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने इस साल के लिए 18 करोड़ रूपये में रिटेन किया था.
- एक टेस्ट मैच की फीस: 15 लाख रूपये
- एक ODI मैच की फीस: 7 लाख रूपये
- एक T20 मैच की फीस: 3 लाख रूपये
जसप्रीत बुमराह कार कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह के पास कई महंगी गाड़ियां हैं. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-मेबैक एस 560 (2.54 करोड़), निसान जीटी-आर (2.17 करोड़), रेंज रोवर वेलार (90 लाख रुपये) टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (25 लाख रुपये) शामिल हैं.
जसप्रीत बुमराह की प्रॉपर्टी
जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को मॉडल और स्पोर्ट्स ऐंकर संजना गणेशन से शादी की थी. दोनों अभी मुंबई में रहते हैं. बुमराह के पास मुंबई और अहमदाबाद में आलीशान घर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनके मुंबई वाले घर की कीमत 2 करोड़ रुपये, जबकि अहमदाबाद वाले घर की कीमत 3 करोड़ रुपये है.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News