ट्रंप के टैरिफ का असर, Tata की कंपनी ने उठाया बड़ा कदम, JLR ने रोका अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट

Must Read

Last Updated:April 05, 2025, 23:41 ISTTrump Tariff Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए नए टैरिफ के चलते टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ब्रिटेन स्थित सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिका में व्हीकल एक्सपोर्ट पर रोक की घोषण…और पढ़ेंटाटा ग्रुप की कंपनी अमेरिका नहीं भेजेगी कारTrump Tariff Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है. इसके अलावा आयातित कारों पर ट्रंप प्रशासन का 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला 3 अप्रैल से लागू हो गया है. इस बीच, टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली यूनिट जगुआर लैंड रोवर यानी जेएलआर (Jaguar Land Rover) ने टैरिफ स्ट्रक्चर में बदलाव को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट रोक दिया है. लक्जरी कार बनाने वाली जगुआर लैंड रोवर के एक प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी.

कंपनी प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिका जेएलआर के लक्जरी ब्रांडों के लिए एक खास मार्केट है. हम अपने बिजनेस पार्टनर्स के साथ नई ट्रेडिंग टर्म की दिशा में काम कर रहे हैं. हम अपनी शॉर्ट-टर्म एक्शन को लागू कर रहे हैं, जिसमें अप्रैल में निर्यात खेप रोकना भी शामिल है. हम अपनी मिड से लेकर लॉन्ग टर्म तक की योजनाएं बना रहे हैं.’

इससे पहले 2 अप्रैल को जेएलआर ने कहा था कि उसके लक्जरी ब्रांडों की ग्लोबल अपील है और उसका बिजनेस बदलती बाजार स्थितियों का सामना करने का अभ्यस्त है. हमारी प्रायोरिटी अब दुनिया भर में अपने ग्राहकों को सर्वेसेज देने  और अमेरिका की नई ट्रेडिंग टर्म को एड्रेस करने की हैं.’

जगुआर लैंड रोवर ब्रांड की अमेरिकी बाजार में गहरी मौजूदगी है. फाइनेंशियल ईयर 2024 में जेएलआर की 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स में से करीब 23 फीसदी की बिक्री अमेरिकी बाजार में हुई थी. ये सभी गाड़ियां उसके ब्रिटिश प्लांट से एक्सपोर्ट किए गए थे. टाटा मोटर्स ने साल 2008 में फोर्ड मोटर्स से जेएलआर का खरीदा था.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 05, 2025, 23:41 ISThomebusinessट्रंप के टैरिफ का असर, Tata की कंपनी JLR ने रोका अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -