Last Updated:April 05, 2025, 19:04 ISTप्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी 20 लाख तक का लोन मिलता है. 2015 से अब तक 52 करोड़ खाते खोले गए हैं और ₹33 लाख करोड़ के लोन वितरित हुए हैं. 68% लाभार्थी महिलाएं हैं.इस योजना का मकसद रेहड़ी पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबारी को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए बिना गारंटी धन मुहैया कराना है.हाइलाइट्सप्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 20 लाख तक का लोन बिना गारंटी मिलता है.अब तक 52 करोड़ खाते खोले गए, 68% लाभार्थी महिलाएं हैं.₹33 लाख करोड़ के लोन वितरित, 50% लाभार्थी SC, ST, OBC से हैं.नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल 2015 शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को खूब रिस्पॉन्स मिला है. इस योजना के तहत अपना कोई काम शुरू करने वाला या फिर अपने काम को विस्तार देने के लिए 50 हजार रुपये से लेकर 20 लाख तक का लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है. एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दस वर्षों में योजना के तहत अब तक ₹33 लाख करोड़ के लोन वितरित किए जा चुके हैं.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक 52 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं. इनमें से 78% खाते शिशु श्रेणी (40 करोड़), 20% किशोर (10 करोड़) और 2% तरुण/तरुण प्लस (2 करोड़) श्रेणी के खुले हैं. शिशु खातों की हिस्सेदारी जो वित्त वर्ष 2016 में 93% थी, वह वित्त वर्ष 2025 में घटकर 51.7% रह गई है. वहीं, किशोर खातों की हिस्सेदारी 2016 में 5.9% थी, जो 2025 में 44.7% हो गई है. यह इस बात का संकेत है कि कई शिशु खाते अब बड़े MSME व्यवसायों में बदल रहे हैं. खास बात यह है कि मुद्रा योजना खाताधारकों में 68% महिलाएं हैं. 50% लाभार्थी अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को शुरू किया था. यह योजना सुनिश्चित करती है कि ₹20 लाख तक का बिना जमानत वाला संस्थागत ऋण आसानी से उपलब्ध कराया जाए. मुद्रा योजना के तहत ऋण की तीन श्रेणियां हैं-
शिशु: ₹50,000 तक का ऋण
किशोर: ₹50,000 से ₹5 लाख तक का ऋण
तरुण/तरुण प्लस: ₹5 लाख से ₹20 लाख तक का ऋण
कौन ले सकता है मुद्रा लोनइस योजना का मकसद रेहड़ी पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबारी को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए बिना गारंटी धन मुहैया कराना है. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन किसी भी बैंक माइक्रोफाइनेंस कंपनी या एनबीएफसी के माध्यम से ले सकते हैं. कोई भी भारतीय जो कारोबार कर रहा है या अपना व्यापार शुरू करना चाहता है, वह मुद्रा लोन ले सकता है.
मुद्रा लोन के लिए आप आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.udyamimitra.in पोर्टल पर जाएं. वहीं, आप किसी भी बैंक, एनबीएफसी, या एमएफआई की नजदीकी शाखा में जाकर भी मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 05, 2025, 19:04 ISThomebusinessबिना गारंटी लें 20 लाख तक का लोन, दस साल में 52 करोड़ ने उठाया फायदा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News