Weather Forecast Today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में भीषण गर्मी और हीटवेव चलने को लेकर पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी ने कहा कि उत्तर भारत के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों में आज शनिवार (5 अप्रैल) को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने वाली है. आज इन राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
दक्षिण और पूर्वी राज्यों में बारिश की संभावना
वहीं, आईएमडी ने देश के दक्षिण और पूर्व भाग में आज बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी ने कहा कि आज केरल, तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश और उत्तरी कर्नाटक में बारिश होगी. इसके अलावा उत्तर पूर्वी राज्यों में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश होगी. जबकि मेघालय और असम में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना को देखते हुए असम और मेघालय में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
05 अप्रैल 2025 के लिए मौसम की चेतावनी #imd #india #shorts #thunderstorm #hailstorm #Heatwave #rainfall@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/WP5tEk39t0
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 4, 2025
देश की राजधानी में आज कैसा होगा मौसम
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में आज यानी शनिवार (5 अप्रैल) को हीटवेव जैसी स्थिति बन सकती है. हालांकि, इसका प्रभाव बहुत ही कम समय के लिए रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि देश की राजधानी में 7 अप्रैल तक लू को लेकर कोई अलर्ट नहीं है.
हालांकि, आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले सप्ताह में दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी हो सकती है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री और अधिकतम 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली का AQI भी फिर से खराब श्रेणी में आ गया है.
उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए आईएमडी की चेतावनी
इसके साथ ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी अगले हफ्ते से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. पंजाब और हरियाणा में 7 से 9 अप्रैल तक लू का अलर्ट है. वहीं, मौसम विभाग ने बिहार में लू को लेकर अभी तक कोई चेतावनी नही दी है. हालांकि, तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण लोगों की तेज गर्मी का एहसास हो रहा है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS