देश में भले ही चुनाव नहीं हैं लेकिन भाजपा घर-घर तक पहुंचकर लोगों से जीवंत संपर्क की तैयारी में है। विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क करेंगे और पार्टी का झंडा लगाएंगे। इसके साथ ही बूथ से जिला स्तर तक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जहां मीसाबंदियों तथा कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने संभाग स्तर पर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है।
देशभर में 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से राज्यों की इकाइयों को विभिन्न कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में राजस्थान में भी बीजेपी की ओर से पार्टी का स्थापना दिवस व्यापक रूप से मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्टी की ओर से प्रदेश में बूथ स्तर तक कई कार्यक्रम आयेाजित किए जाएंगे, जिसके लिए संभाग प्रभारी तय किए गए हैं। वहीं जयपुर सहित जिलों में संयोजक और सह संयोजक तय किए जा रहे हैं ताकि पार्टी कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप से अंजाम दिया जा सके।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: शहर के सभी फिल्टर हाउस से इन क्षेत्रों में जलापूर्ति आठ अप्रैल को रहेगी बंद, कारण ये रहा
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी। इसके बाद से देश के राजनीतिक परिदृश्य में बीजेपी लगातार आगे बढ़ती जा रही है। आजादी के बाद ऐसा लगने लगा कि देश को कांग्रेस के भरोसे छोड़ा नहीं जा सकता। कांग्रेस के तुष्टीकारण को देखकर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की। इसके बाद देश में आपातकाल लगा, जेल में ही विचार आया कि तानाशाही रवैये के कारण राजनीतिक शून्यता आने लगी है। सब पार्टियों ने जनता पार्टी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और इंदिरा गांधी को हराकर मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने। 1980 में जनता पार्टी का विघटन हुआ और 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान में 42 पार पहुंचा पारा, IMD ने जारी किया हीटवेव अलर्ट
राठौड़ ने कहा कि आज ऐसी स्थिति बनी है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं, वहीं अधिकांश राज्यों में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर घर-घर जाकर लोगों को बताया जाएगा कि बीजेपी दूसरी पार्टियों से कैसे अलग है। बीजेपी कार्यकर्ता के लिए राष्ट्रवाद पहले है बाद में व्यक्तिगत हित। पार्टी में कार्यकर्ता निर्माण की सोच पर पार्टी निरंतर फलती जा रही है। छह अप्रैल को जिला, मंडल और बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पार्टी की ओर से स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजन के लिए सातों संभागों के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व महापौर, पूर्व जिलाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ नेता राजेंद्र गहलोत को जयपुर, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता को अजमेर, विधायक बाबा बालकनाथ को बीकानेर संभाग, हेमंत विजयवर्गीय को उदयपुर, सुखबीर जोनपुरिया को भरतपुर, दशरथ सिंह शेखावत को जोधपुर तथा रविंद्र श्रीमाली को कोटा की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जयपुर में शहर भाजपा की ओर से लक्ष्मीकांत पारीक को संयोजक, राजेश तांबी और अनुभव शर्मा को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: Sikar News: रिटायर्ड फौजी ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, इंस्टाग्राम पर रची गई थी साजिश, यूपी से बुलाए गए थे बदमाश
स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी की ओर से बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे, शहरी, निकाय और गांवों में रैली निकाली जाएगी, झंडे लगाए जाएंगे। सक्रिय सदस्यों का मंडल विधानसभा वार सम्मेलन होगा। जिले में बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, इसमें पुराने और नए पदाधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक सांसद बुलाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और मीसाबंदी और कारसेवा में गए लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जयपुर के प्रभारी राजेंद्र गहलोत का कहना है कि पांच दिन तक पार्टी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही कार्यकर्ता घरों पर झंडे लगाएंगे। इस दौरान उस घर का पूरा परिवार वहां मौजूद रहेगा और इसकी सेल्फी या फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएगी।