Last Updated:April 01, 2025, 16:15 ISTयस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर दी है. अब सामान्य निवेशकों को अब 3.25% से 7.75% और सीनियर सिटीजन्स को 3.75% से 8.25% तक ब्याज मिलेगा. HDFC बैंक ने भी अपनी स्पेशल FD स्कीम ब…और पढ़ेंहाइलाइट्सयस बैंक ने FD ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है.HDFC बैंक ने अपनी स्पेशल FD स्कीम बंद की है.FD दरें और गिर सकती हैं, RBI की नीतियों पर निर्भर.FD interest rate : भारत के प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक यस बैंक (Yes Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीमों पर मिलने वाले आकर्षक ब्याज दरों के लिए जाना जाता है. लेकिन हाल ही में बैंक ने कुछ चुनिंदा अवधियों के लिए FD ब्याज दरों में 0.25 फीसदी (25 बेसिस पॉइंट्स) की कटौती कर दी है. उधर, देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने भी अपनी स्पेशल एफडी स्कीम बंद कर दी है. यह कदम इस ओर इशारा करता है कि बैंकिंग क्षेत्र में FD दरें लगातार कम होने का ट्रेंड शुरू हो सकता है, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रेपो रेट घटाना शुरू कर दिया है.
HDFC बैंक ने भी अपनी “स्पेशल एडिशन FD” स्कीम को बंद कर दिया है, जो निवेशकों को सामान्य से ज्यादा ब्याज दरें प्रदान करती थी. यह संकेत देता है कि बाजार की स्थितियों, लिक्विडिटी (नकदी प्रवाह) की जरूरतों और RBI की मौद्रिक नीतियों में बदलाव के कारण बैंक अपनी ब्याज दरों पर पुनर्विचार कर रहे हैं. अगर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आने वाले दिनों में अपनी नीतिगत दरों में और कटौती करता है, तो FD दरों में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
यस बैंक के नए FD ब्याज दरें3 करोड़ रुपये से कम के जमा पर यस बैंक अब सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.25% से 7.75% तक ब्याज दर प्रदान कर रहा है, जबकि पहले यह दर 3.25 फीसदी से 8 फीसदी तक थी. सबसे ज्यादा 7.75 फीसदी ब्याज दर 12 महीने से 24 महीने तक की FD पर मिल रही है.
अवधिब्याज दर (% प्रति वर्ष)7 दिन से 14 दिन3.25%15 दिन से 45 दिन3.70%46 दिन से 90 दिन5.00%91 दिन से 120 दिन5.00%121 दिन से 180 दिन5.00%181 दिन से 271 दिन6.25%272 दिन से 12 महीने6.50%12 महीने से 24 महीने7.75%24 महीने से 36 महीने7.25%36 महीने से 60 महीने7.25%60 महीने7.25%60 महीने 1 दिन से 120 महीने7.00%
सीनियर सिटीजन्स के लिए FD ब्याज दरेंवरिष्ठ नागरिकों को यस बैंक 3.75% से 8.25% तक ब्याज दे रहा है, जबकि पहले यह दर 3.75% से 8.50% तक थी. सबसे ज्यादा 8.25% ब्याज दर 12 महीने से 24 महीने की FD पर मिलेगी.
अवधिब्याज दर (% प्रति वर्ष)7 दिन से 14 दिन3.75%15 दिन से 45 दिन4.20%46 दिन से 90 दिन5.50%91 दिन से 120 दिन5.50%121 दिन से 180 दिन5.50%181 दिन से 271 दिन6.75%272 दिन से 12 महीने7.00%12 महीने से 24 महीने8.25%24 महीने से 36 महीने7.75%36 महीने से 60 महीने8.00%60 महीने8.00%60 महीने 1 दिन से 120 महीने7.75%
समय से पहले FD तोड़ने पर पेनल्टीअगर आप 181 दिन या उससे कम अवधि की FD को समय से पहले तोड़ते हैं, तो 0.75% प्रति वर्ष की पेनल्टी लगेगी. वहीं, 182 दिन या अधिक अवधि की FD को प्रीमैच्योर क्लोज करने पर 1.00% प्रति वर्ष का जुर्माना लगेगा. यह नियम 3 नवंबर 2023 से लागू है.
क्या FD अभी भी एक अच्छा निवेश विकल्प है?हालांकि ब्याज दरों में कमी आई है, लेकिन FD अभी भी रिस्क फ्री निवेश का एक बेहतरीन विकल्प है, खासकर सीनियर सिटीजन्स के लिए. अगर RBI की मौद्रिक नीति में और रियायत आती है, तो FD दरें और नीचे जा सकती हैं. इसलिए, अगर आप FD में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अभी का समय सही हो सकता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 01, 2025, 16:15 ISThomebusinessक्या बीत गया है FD कराने का गोल्डन टाइम? दो नामी बैंकों ने ले लिया सख्त फैसला
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News