टैरिफ से हर साल आम आदमी को ₹178000 का नुकसान, US मीडिया को दिख रहा घाटा

0
10
टैरिफ से हर साल आम आदमी को ₹178000 का नुकसान, US मीडिया को दिख रहा घाटा

Last Updated:April 04, 2025, 11:38 ISTDonald Trump Tariffs: दुनिया के कई देश डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर लिए गए फैसले का विरोध कर रहे हैं, और अब अमेरिकी मीडिया ने भी राष्ट्रपति के इस कदम पर सवाल उठाए हैं.फाइल फोटोहाइलाइट्सटैरिफ से अमेरिकी परिवारों पर $2100 का बोझ बढ़ेगा.चीन से आयातित प्रोडक्ट्स पर टैरिफ 54% हो गया.टैरिफ से ग्लोबल ट्रेड बुरी तरह प्रभावित होगा.नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है, क्योंकि इससे महंगाई और मंदी की संभावना जताई जा रही है. भले ही अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप ने यह टैरिफ देश को और अमीर बनाने के लिए लगाया है, लेकिन इसका नुकसान दुनिया के साथ-साथ अमेरिका के लोगों को भी उठाना पड़ेगा. दरअसल, अमेरिकन मीडिया हाउस CNN की एक रिपोर्ट की मानें तो टैरिफ से यूएस में महंगाई बढ़ेगी और हर परिवार पर सालाना 2100 डॉलर का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा.

दरअसल, एक टैक्स फाउंडेशन ने अनुमान लगाया है कि टैरिफ के कारण औसत अमेरिकी परिवार को सामानों के लिए प्रति वर्ष 2,100 डॉलर (1 लाख 78 हजार रुपये) ज्यादा चुकाने होंगे.

‘ये व्यापार युद्ध की शुरुआत जैसा’

सीएनएन की रिपोर्ट की मानें तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टैरिफ के साथ ही कई देशों के साथ अमेरिका का व्यापार युद्ध शुरू कर दिया है, जो अमेरिकी उपभोक्ताओं और व्यवसायों को भी इस युद्ध की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

किस बात का सबसे ज्यादा डर

दरअसल अमेरिका, चीन से हर साल बड़ी मात्रा में सामानों का आयात करता है और बीजिंग का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. लेकिन, अब ताजा टैरिफ के बाद चीन से आयात होने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ की दरें 54 फीसदी हो गई है. ऐसे में अमेरिकी मार्केट में चाइनजी प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे और अमेरिकी नागरिकों को बढ़ी हुई कीमतें चुकानी पड़ेगी.

नाकाम साबित हो टैरिफ पर ट्रंप का फैसला!

सीएनएन की रिपोर्ट में लिखा गया है कि अगर ट्रम्प टैरिफ प्लान के अनुसार आगे बढ़ते हैं तो लोगों की दिक्कतें और बढ़ेंगी. क्योंकि, उन्होंने साफ कर दिया है कि टैरिफ पर कोई बातचीत या समझौता नहीं होगा. ट्रंप ने कई देशों पर 10% से 49 फीसदी तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह दरें बहुत ज्यादा है और इससे ग्लोबल ट्रेड बुरी तरह प्रभावित होगा.

अमेरिकी मीडिया ने ट्रंप के उस दावे पर भी सवाल उठाएं है जिसमें उन्होंने कहा कि टैरिफ से बचने के लिए अगर कुछ कंपनियां अमेरिका में अपना बिजनेस शिफ्ट करते हैं, जहां टैरिफ जीरो है, तो उत्पादन सस्ता होगा. लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर ऐसा होता भी है तो समान उत्पादों का प्रोडक्शन अमेरिका में महंगा पड़ सकता है जिन्हें हम विदेश से खरीदते हैं, और इससे कीमतें बढ़ने का डर रहेगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 04, 2025, 11:38 ISThomebusinessटैरिफ से हर साल आम आदमी को ₹178000 का नुकसान, US मीडिया को दिख रहा घाटा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here