Last Updated:March 28, 2025, 17:10 ISTOpenAI ने हाल ही में अपने ChatGPT के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी किया है, जिसमें घिबली स्टाइल वाली AI आर्ट फीचर जोडा गया. अगर भी अपने लिए ऐसी इमेज बनाना चाहते हैं तो ChatGPT पर फ्री में बना सकते हैं. जानिये …और पढ़ेंChatGPT पर फ्री में बनाएं ऐसी फोटो हाइलाइट्सChatGPT पर मुफ्त में स्टूडियो घिबली स्टाइल AI इमेज बनाएं.सही प्रॉम्प्ट और विवरण देकर बेहतर इमेज जनरेट करें.इमेज जनरेट होने के बाद उसे सेव और शेयर करें.नई दिल्ली. आजकल पूरे इंटरनेट पर AI की कलाकारी छाई हुई है. जी हां, AI जिस तक का आर्ट वर्क कर रहा है, वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया फीड्स में स्टूडियो घिबली की खास एनीमेशन स्टाइल से प्रेरित शानदार और सपनों जैसी तस्वीरें भरी पड़ी हैं. फैंटेसी लैंडस्केप्स से लेकर इमोशनल आंखों वाले किरदारों तक, ये AI से बनी फोटोज जापानी एनिमेटर हायाओ मियाजाकी की फिल्मों की आत्मा को खूबसूरती से पकड़ रही हैं.
दरअसल, कुछ दिनों पहले OpenAI ने ChatGPT को अपडेट किया था, जिसमें ये नया इमेज जनरेशन टेक्नोलॉजी फीचर आया था. ये फीचर घिबली स्टाइल वाले एआई आर्ट इमेज बना रहा है, जो अब इंटरनेट पर सेंसेशन बन गया है. इस नए फीचर के साथ, यूजर्स सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए स्टूडियो घिबली की आइकोनिक एस्थेटिक से प्रेरित इलस्ट्रेशंस आसानी से बना सकते हैं.
चैटजीपीटी पर मुफ्त में स्टूडियो घिबली स्टाइल एआई इमेज कैसे बनाएंस्टूडियो घिबली की खूबसूरत और जादुई दुनिया को कौन पसंद नहीं करता? अगर आप भी उनके स्टाइल में एआई इमेज बनाना चाहते हैं, तो अब यह संभव है और वो भी मुफ्त में! आइए जानते हैं कैसे:
1. चैटजीपीटी का उपयोग करें: सबसे पहले, आपको चैटजीपीटी का उपयोग करना होगा. यह एक एआई टूल है जो टेक्स्ट को इमेज में बदल सकता है.2. सही प्रॉम्प्ट दें: चैटजीपीटी को सही प्रॉम्प्ट देना बहुत जरूरी है. उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं, “स्टूडियो घिबली स्टाइल में एक जादुई जंगल की इमेज बनाएं.”3. विवरण जोड़ें: जितना अधिक विवरण देंगे, इमेज उतनी ही बेहतर बनेगी. जैसे, “जंगल में एक छोटी सी झोपड़ी हो, आस-पास रंग-बिरंगे फूल हों और एक प्यारा सा जानवर हो.”4. इमेज जनरेट करें: चैटजीपीटी आपके दिए गए विवरण के आधार पर इमेज जनरेट करेगा. यह प्रक्रिया कुछ सेकंड में पूरी हो जाएगी.5. इमेज सेव करें: जब इमेज जनरेट हो जाए, तो उसे सेव कर लें. आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं.
इस तरह, आप आसानी से और मुफ्त में स्टूडियो घिबली स्टाइल एआई इमेज बना सकते हैं. तो देर किस बात की? आज ही चैटजीपीटी का उपयोग करें और अपनी कल्पनाओं को साकार करें!
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 28, 2025, 17:10 ISThometechChatGPT पर फ्री में बनाएं स्टूडियो घिबली-स्टाइल AI इमेज, जानिये कैसे
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News