ट्रंप के हाथ में जो कार्ड है, उसकी कीमत 43 करोड़ रुपये, इतना महंगा क्यों? खरीदने वाले को क्या मिलेगा?

0
15
ट्रंप के हाथ में जो कार्ड है, उसकी कीमत 43 करोड़ रुपये, इतना महंगा क्यों? खरीदने वाले को क्या मिलेगा?

Last Updated:April 04, 2025, 12:56 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 अप्रैल को 5 मिलियन डॉलर का कार्ड पत्रकारों को दिखाया. करीब 43 करोड़ रुपये का यह कार्ड पहली बार दुनिया के सामने पेश किया गया. यह कार्ड इतना महंगा क्यों है? खरीदने वाले को इस…और पढ़ेंडोनाल्ड ट्रंप का गोल्ड कार्ड.हाइलाइट्सट्रंप ने 43 करोड़ रुपये का गोल्ड कार्ड पेश किया.यह कार्ड अमेरिका में रेजिडेंसी का मौका देता है.भारतीयों के लिए यह शर्त कठिन हो सकती है.Gold Card : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार 3 अप्रैल को अपने शाही हवाई जहाज ‘एयर फोर्स वन’ में पत्रकारों को एक कार्ड दिखाया. इस कार्ड की कीमत करीब 43 करोड़ रुपये है. इस कार्ड पर डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर है, इसलिए इसे ट्रंप कार्ड भी कहा जा रहा है. लेकिन ये कार्ड इतना महंगा क्यों है और खरीदने वाले को इस कार्ड से क्या फायदा मिलेगा, इस बारे में लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं. इसी कार्ड की विशेषताओं के बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों के सामने चमचमाते कार्ड को उठाया और कहा, “यह 5 मिलियन डॉलर (लगभग 43 करोड़ रुपये) में यह आपका हो सकता है.” फिर हंसते हुए बोले, “यह पहला कार्ड है, और जानते हैं यह क्या है? यह गोल्ड कार्ड है- मेरा ट्रंप कार्ड!” इस कार्ड का रंग मेटल जैसा सुनहरा है, और इस पर खुद ट्रंप की तस्वीर छपी है. यह कार्ड वास्तव में एक डॉक्यूमेंट है जो विदेशी नागरिकों को अमेरिका में बसने का सुनहरा मौका देता है. फरवरी में इसकी घोषणा हुई थी, और अब यह चर्चा का विषय बना था. यह कार्ड 5 मिलियन डॉलर के निवेश के बदले अमेरिका की रेजिडेंसी देता है, यानी ग्रीन कार्ड जैसे अधिकार देता है. हालांकि यह तुरंत नागरिकता नहीं देता, लेकिन यह कार्ड भविष्य में अमेरिका की नागरिकता का रास्ता खोल सकता है.

कौन है पहला खरीदार?ट्रंप ने खुद को इस कार्ड का पहला खरीदार बताया, लेकिन दूसरा मालिक कौन होगा, यह अभी तक साफ नहीं है. उन्होंने कहा, “यह दो हफ्तों से भी कम समय में उपलब्ध होगा.” यानी 17-18 अप्रैल तक यह दुनिया के सामने आ सकता है. लेकिन इसे कैसे हासिल करना है, इसकी जानकारी अभी जाहिर नहीं है. यह गोल्ड कार्ड पारंपरिक ग्रीन कार्ड का प्रीमियम वर्जन है. ग्रीन कार्ड अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और काम करने की इजाजत देता है, लेकिन नागरिकता के लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिसे “नेचुरलाइजेशन” कहते हैं.

अमेरिका को होगी भारी कमाई!इस नए वीजा से अमेरिका को भारी कमाई की उम्मीद है. ट्रंप का कहना है कि यह कार्यक्रम उन अमीर कारोबारियों को आकर्षित करेगा, जो नौकरियां पैदा करेंगे और अर्थव्यवस्था को रफ्तार देंगे. उनके शब्दों में, “ये लोग अमीर होंगे, सफल होंगे, ढेर सारा पैसा खर्च करेंगे, टैक्स देंगे और लोगों को रोजगार देंगे. हमें लगता है कि यह बेहद कामयाब होगा.” सुनने में तो यह शानदार लगता है, मगर इस चमक-धमक के पीछे एक स्याह पहलू भी है.

भारतीयों के लिए समस्यास्याह पहलू ये है कि भारतीयों के लिए यह समस्या पैदा कर सकता है. जो लोग सालों से ईबी-5 कार्यक्रम के जरिए अमेरिका में बसने का सपना देख रहे थे, उनके लिए अब 43 करोड़ रुपये की यह शर्त काफी कठिन होगी. आलोचकों का कहना है कि यह कदम पहले से मौजूद असमानताओं को और गहरा करेगा. खासकर उन कुशल पेशेवरों के लिए जो दशकों से ग्रीन कार्ड की कतार में खड़े हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 04, 2025, 12:56 ISThomebusinessट्रंप के हाथ में जो कार्ड है, उसकी कीमत 43 करोड़ रुपये, इतना महंगा क्यों?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here