Nostradamus Predictions 2025: नास्त्रेदमस 16वीं सदी के प्रसिद्ध फ्रांसीसी खगोलज्ञ, भौतिक चिकित्सक और भविष्यवक्ता थे, जिसका असली नाम मिशेल द नोस्त्रेदाम (Michel de Nostredame) था. नास्त्रेमदस अपनी भविष्यवाणियों को लेकर दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
इन्होंने अपनी किताब “Les Prophéties” में हजार से अधिक रहस्यमयी भविष्यवाणी लिखी हैं. 2025 को लेकर भी नास्त्रेदमस ने कई भविष्यवाणियां की, जो अगर सच हो गई तो दुनिया संकट में आ सकती है. नास्त्रेमदस की भविष्यवाणी के मुताबिक दुनिया में इस साल तबाही मच सकती है. आइये जानते हैं 2025 के लिए नास्त्रेदमस की वो भविष्यवाणियां जो बढ़ा रही है लोगों की चिंता.
नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणियां (Nostradamus Dangerous Prediction for 2025)
युद्ध और संघर्ष (Wars and conflicts): नास्त्रेदमस ने यूरोप में भयंकर युद्धों की संभावना जताई है. इस भविष्यवाणी को रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में जोड़ा जा सकता है. अपनी भविष्यवाणी में नास्त्रेमदस बताते हैं कि, युद्ध इतना लंबा चलेगा कि सारी सेना थक जाएगी और सैनिकों के लिए धन नहीं बचेगा. इसके अलावा नास्त्रेमदस ने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर भविष्यवाणी की है, जोकि अगर सच हो गई तो, दुनियाभर में भयंकर तबाही मच जाएगी.
प्राकृतिक आपदाएं (Natural Disasters): नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट की ओर भी इशारा करती है, जो व्यापाक रूप से विनाश और अराजकता का कारण बन सकते हैं. जलवायु परिवर्तन को लेकर नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि, 2025 में ऐसी गर्म हवाएं चलेंगी जिसे लोगों ने शायद ही पहले कभी महसूस किया होगा.
आर्थिक संकट (Economic crisis): नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी 2025 में आर्थिक अस्थिरता की ओर इशारा करती है. नास्त्रोमदस ने खासकर मैक्सिको, यरोप और लैटिन अमेरिकी देशों में आर्थिक संकट होने की भविष्यवाणी की है. लेकिन इससे पूरा विश्व प्रभावित हो सकता है. शेयर बाजार में भी गिरावट आ सकती है.
एक ओर नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियां चिंता बढ़ाने वाली है, तो वहीं चिकित्सा क्षेत्र के लिए नास्त्रेमदस की भविष्यवाणी कुछ राहत भरी है. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबित चिकित्सा अनुसंधान में महत्वपूर्ण प्रगति होगी और बीमारियों के रोकथाम और उपचार में नए मार्ग खुल सकते हैं.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News