Instagram New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर अपडेट हुआ है. इस नए फीचर की मदद से अब आप एक ही बार में अपने फेवरेट लोगों को एक ही रील भेज सकते हैं. सभी को एक साथ रील भेजने से आप अपने पसंदीदा लोगों का एक ग्रुप भी किएट कर सकते हैं, जिससे वे लोग भी आपस में जुड़ जाएंगे. इंस्टाग्राम पर ये नए-नए फीचर्स यूजर्स के एप इस्तेमाल करने को और भी सुविधाजनक बनाते हैं.
Instagram का नया अपडेट
इंस्टाग्राम के इस नए अपडेट से आप अगर कोई पोस्ट या रील एक से ज्यादा लोगों को भेजना चाहते हैं तो एक साथ भी भेज सकते हैं. इसके लिए सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको उन सभी लोगों को एक साथ सेलेक्ट करना होगा, जिन्हें आप वो पोस्ट या रील भेजना चाहते हैं. इसके बाद दो ऑप्शन आपके सामने आएंगे- पहला Send separately, जिसका मलतब है कि आप अपने फ्रेंड्स को अलग-अलग ही पोस्ट भेजना चाहते हैं. इस पर क्लिक करने से कोई ग्रुप क्रिएट नहीं होगा.
इंस्टाग्राम पर एक साथ पोस्ट भेजने के लिए दूसरा ऑप्शन मिलेगा, ‘क्रिएट ए ग्रुप’, जिससे आप अपने पसंदीदा लोगों का एक ग्रुप बना सकते हैं. इसके बाद सभी वीडियो या पोस्ट एक ही बार में एक साथ कई लोगों को भेज सकते हैं. इंस्टाग्राम पर पहले भी ग्रुप बनाने का ऑप्शन था. लेकिन पोस्ट शेयर करने के जरिए ग्रुप क्रिएट करने का फीचर नया आया है. इस ग्रुप में आप अपनी पसंदीदा फोटो भी लगा सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर आप ऐसे एक या दो नहीं, बल्कि कई ग्रुप बना सकते हैं. इसके अलावा इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टोरी लगाते वक्त भी शेयरिंग का ऑप्शन आता है, जिसमें एक साथ कई लोगों को स्टोरी शेयर करने से भी एक नया ग्रुप क्रिएट हो जाता है.
Meta ने बढ़ाई टेंशन! Facebook और Instagram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे?
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News