Last Updated:April 04, 2025, 10:09 ISTShare Market Fall: निफ्टी बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के ट्रेड कर रहे हैं. टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के बीच एक बार फिर से मिड और स्मॉल कैप शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है.फाइल फोटोहाइलाइट्सटैरिफ के कारण भारतीय शेयर बाजार में गिरावट बढ़ी.निफ्टी और सेंसेक्स एक फीसदी से ज्यादा फिसले.मिड और स्मॉल कैप शेयरों पर बिकवाली का दबाव.Share Market Fall: यूएस टैरिफ के ऐलान के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार किया, लेकिन आज खुलते ही यह बढ़त गंवा दी. मार्केट में बिकवाली हावी हो रही है. निफ्टी और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में एक फीसदी से ज्यादा फिसल गए हैं. निफ्टी बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के ट्रेड कर रहे हैं. एक बार फिर से मिड और स्मॉल कैप शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है.
बाजार की गिरावट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि निफ्टी 50 के 43 शेयरों बिकवाली हावी है, सिर्फ 3 स्टॉक ही बढ़त के साथ कारोबार रहे हैं. इनमें एचडीएफसी बैंक का शेयर शामिल है. इसके अलावा, निफ्टी आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा 4 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 04, 2025, 10:04 ISThomebusinessअब दिखा बाजार पर ट्रंप के टैरिफ का असर, सभी शेयरों में गिरावट तेजी से बढ़ी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News